Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Pawri Ho Rahi Hai ट्रेंड में शामिल हुईं शिवांगी जोशी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर चढ़ा 'पार्टी गर्ल' का खुमार

Pawri Ho Rahi Hai ट्रेंड में शामिल हुईं शिवांगी जोशी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर चढ़ा 'पार्टी गर्ल' का खुमार

इस वक्त सोशल मीडिया पर Pawri Ho Rahi Hai वीडियो का खुमार छाया हुआ है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने अंदाज में मजेदार वीडियो और मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 19, 2021 8:56 IST
shivangi joshi party ho rahi hai trend
Image Source : INSTAGRAM: SHIVANGIJOSHI18 शिवांगी जोशी पर चढ़ा 'पार्टी गर्ल' का खुमार 

Pawri Ho Rahi Hai वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के बाद इसका खुमार हर किसी पर छाया हुआ है। हर कोई इसे अपने-अपने अंदाज में रीक्रिएट कर रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इसका रंग चढ़ गया है। शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और महिमा चौधरी के बाद अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल की सीरत यानि शिवांगी जोशी ने भी सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया है।  

इस वीडियो में शिवांगी जोशी और उनकी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम दिखाई दे रही है। वो उस पाकिस्तानी लड़की के एक्सेंट में ही बोल रही हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। शिवांगी कह रही हैं, "ये हम हैं, ये हमारा सेट है और यहां हमारी शूरिंग (शूटिंग) हो रही है।"

Pawri Ho Rahi Hai ट्रेंड में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण और महिमा चौधरी

शिवांगी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "यहां हमारी शू-रिंग हो रही है...।"

यशराज मुखाते ने बनाया था मैशअप

आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने कैमरे से पहले खुद को दिखाती है, फिर अपनी गाड़ी को और कुछ दोस्तों को। इस दौरान वो बोलती है, "ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पॉरी (पार्टी) हो रही है।" संगीतकार यशराज मुखाते ने इसका मैशअप बना दिया है और महज कुछ सेकेंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

दीपिका पर चढ़ा पार्टी गर्ल का खुमार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फैन द्वारा बनाया एक मीम शेयर किया है, जिसमें दीपिका के बचपन की तस्वीर से मीम बनाया गया है। इस तस्वीर में दीपिका घोड़े में बैठी नजर आ रही हैं। और मीम में लिखा है- ''ये हम हैं, ये हमारा घोड़ा है और ये हमारी पावरी हो रही है।''

महिमा चौधरी ने शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी पावरी हो रही है ट्रेंड में शामिल हो गई हैं और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कार में बैठी हुई हैं, और पावरी हो रही है वायरल गाने पर झूमती दिख रही हैं। यहां देखिए वीडियो-

शूटिंग के दौरान जब शाहिद कपूर पर चढ़ा 'PawriGirl' का खुमार, टीम के साथ बनाया मजेदार Video

शाहिद कपूर ने दिया अनोखा ट्विस्ट

इस वीडियो का खुमार बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पर भी चढ़ा। उन्होंने ट्विस्ट देते हुए बताया है कि वो कैसे पॉरी (पार्टी) कर रहे हैं। ये वीडियो शाहिद की फिल्म की शूटिंग का है, जहां वो अपनी पूरी टीम के साथ बैठे हुए हैं। उनके डायरेक्टर कहते हैं, "ये मेरा स्टार है, ये हम हैं और ये हमारी पॉरी हो रही है" इसमें शाहिद आखिरी में गाना गाते हैं, "पार्टी ऑल नाइट...।"

अमूल ने बनाया मजेदार कार्टून

अमूल ने कार्टून बनाया है जिसमें तीन लड़कियां पार्टी करती दिख रही हैं। लड़कियां चाय और पाव का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। अमूल ने कार्टून के साथ लिखा है- ये हमारी पाव टी हो रही है। अमूल ऑलवेज ट्रेंडिंग।

सिर्फ अमूल ही नहीं स्विगी, जोमैटो और डॉमिनोज भी इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं।

आपको बता दें कि यशराज मुखाते 'रसोड़े में कौन था' मीम से वायरल हुए थे और इसके बाद बिग बॉस 13 से लोकप्रिय हुई शहनाज गिल का डायलॉग 'मेरी कोई फीलिंग्स नहीं है', 'बिगिनी शूट' जैसे तमाम वायरल वीडियो उन्होंने बनाए। अब उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की के वीडियो को अपना रंग दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement