Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बारिश फर्स्ट लुक: शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का दिखा रोमांटिक अंदाज

बारिश फर्स्ट लुक: शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का दिखा रोमांटिक अंदाज

शिवांगी ने मोहसिन संग गाने की पहली झलक शेयर की है। दोनों जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 02, 2020 13:26 IST
shivangi joshi mohsin khan new song baarish
Image Source : INSTAGRAM शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के नए गाने बारिश की पहली झलक

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल बेहद मशहूर है और इससे भी ज्यादा फेमस शो में लीड रोल निभाने वाले कार्तिक और नायरा की जोड़ी है। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। अब इन फैंस को दोनों स्टार्स एक खास तोहफा देने जा रहे हैं। ये सुपरहिट जोड़ी जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली है, जिसमें एक बार फिर इनके बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई जाएगी। शिवांगी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि इसका टाइटल बारिश है।

शिवांगी ने मोहसिन संग गाने की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, "बारिश.. जल्द आएगा।" इस पोस्टर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कार्तिक-नायरा का तोहफा, म्यूजिक वीडियो में एक साथ आएंगे नज़र

शिवांगी जोशी इससे पहले भी मोहिसन खान संग अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे की बांहों में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "म्यूजिक वीडियो जल्द रिलीज हो रहा है।" 

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शो के नए एपिसोड भी सामने आ चुके हैं, जिसमें इस बार काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। नायरा यानि शिवांगी डबल रोल में दिखाई दे रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement