Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जब माधुरी दीक्षित ने शहनाज गिल से पूछा- आपको कैसा लड़का चाहिए? 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने दिया ये जवाब

जब माधुरी दीक्षित ने शहनाज गिल से पूछा- आपको कैसा लड़का चाहिए? 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने दिया ये जवाब

'बिग बॉस 13' से फेम हासिल करने वाली शहनाज गिल जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिएलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में नज़र आएंगी।

Written by: IANS
Updated : August 23, 2021 9:55 IST
shehnaaz gill sidharth shukla madhuri dixit dance deewane 3 new promo watch
Image Source : INSTAGRAM 'डांस दीवाने 3' में सिडनाज नज़र आएंगे 

डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल उर्फ सिडनाज स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। सिडनाज फिल्म 'दिल तो पागल है' के प्रसिद्ध रोमांस किंग शाहरुख खान और दिवा माधुरी दीक्षित के 'और पास' दृश्य की नकल करते दिखाई देंगे।

उनके रोमांटिक अभिनय को देखते हुए, माधुरी दीक्षित जिज्ञासावश पूछती हैं, "आपको कैसा लड़का चाहिए शहनाज?" जिसका जवाब शहनाज ने काफी शर्माते हुए दिया। शहनाज ने सिद्धार्थ की ओर इशारा करते हुए कहा, ये जो मेरे पास बैठा है, इसके जैसा ही।

Video: शहनाज गिल ने 'डांस दीवाने 3' के सेट पर थिरकाए कदम, 'परम सुंदरी' गाने पर किया शानदार डांस

दूसरी पीढ़ी के प्रतियोगी पीयूष गुरभेले और रूपेश सोनी सिद्धार्थ शुक्ला को अपना प्रदर्शन समर्पित करेंगे और शहनाज को 'मैं दीवाना' पर अपने मनमोहक प्रदर्शन से लुभाएंगे।

पीयूष और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच 'पानीपुरी' खाने की प्रतियोगिता होगी। पीयूष चुनौती जीत जाएंगे और सिद्धार्थ को चिढ़ाते हुए शहनाज के साथ डांस करते दिखाई देंगे। 'डांस दीवाने 3' कलर्स पर प्रसारित होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement