Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Video: मेकअप कर रहीं शहनाज गिल का अचानक बदल गया Look, ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

Video: मेकअप कर रहीं शहनाज गिल का अचानक बदल गया Look, ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को पसंद आ रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 31, 2021 13:45 IST
Shehnaaz Gill make-up look suddenly changed she looked stunning in a black dress watch video
Image Source : INSTAGRAM: SHEHNAAZGILL शहनाज गिल का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल 

रिएलिटी शो बिग बॉस 13 से सुर्खियों में आईं शहनाज गिल की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में उन्हें ईटी इंस्पायरिंग वूमेन प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान वो ब्लैक कलर के गाउन में बेहद स्टनिंग लगीं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मेकअप करती दिखाई दे रही हैं और अचानक उनका ग्लैमरस रूप दिखाई देता है। उनके एस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

वीडियो की बात करें तो इसमें पहले शहनाज बाथरोब पहने मेकअप करती दिखाई दे रही हैं। वो मिरर के सामने बैठी हुई हैं। अचानक से वो बाथरोब की जगह ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई देती हैं, जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं। 

शहनाज़ गिल ने हासिल किया प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस अवॉर्ड, ब्लैक गाउन में जीता फैंस का दिल

शहनाज ने ब्लैक कलर के गाउन के साथ लाइट मेकअप किया है और हाई बन में वो बहुत प्यारी लग रही हैं। उन्होंने वीडियो में अलग अलग पोज भी दिए हैं। इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में हजारों लोगों ने लाइक किया है। 

बता दें कि शहनाज को अभिनेता अर्जुन कपूर ने अवॉर्ड दिया। पंजाबी सिंगर ने कहा कि इस सम्मान को पाकर वो बहुत खुश हैं। 

हाल ही में शहनाज का फोटोशूट काफी वायरल हुआ था, जिसे डब्बू रतनानी ने शूट किया था। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ पंजाबी मूवी हौसला रख में नज़र आएंगी। उन्होंने कनाडा में इसकी शूटिंग पूरी की थी। ये फिल्म दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement