बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुकीं शहनाज गिल लॉकडाउन में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। वो फनी वीडियो शेयर कर लोगों को हंसाती रहती हैं। अब उन्होंने एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें वो कोरोना वायरस को कोसती दिखाई दे रही हैं, क्योंकि उसकी वजह से उनके सपने चकनाचूर हो गए। बता दें कि देश में कोविड-19 तेजी से अपने पैर पसार रहा है।
इस घातक महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके कारण सभी घर में रहने के लिए मजबूर हैं। बिग बॉस 13 के फिनाले खत्म होने के बाद ही शहनाज 'मुझसे शादी करोगे' शो में भी नज़र आईं, जहां वो अपना स्वयंवर रचाने के लिए दूल्हा ढूंढ रही थीं, लेकिन तभी देश में कोरोना ने कहर मचाना शुरू किया और शो को बंद कर दिया गया। बिग बॉस के फाइनल में तीसरी पॉजिशन हासिल करने वाली शहनाज इस वायरस को जमकर कोस रही हैं।
शहनाज गिल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कह रही हैं कि मैंने सोचा था, जैसे ही बिग बॉस खत्म होगा, मेरे लाखों-करोड़ों फैन मुझे घेर लेंगे, ऑटोग्राफ देते-देते मेरे हाथ दुख जाएंगे, लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरे बर्तन घिस-घिस कर हाथ दुखेंगे। कोरोना को कोसते हुए शहनाज कहती हैं, 'तुझे किसी देश में जगह ना मिले। मर जा।'
बता दें कि लोकप्रिय पंजाबी गायक जस्सी गिल 'बिग बॉस 13' की प्रतियोगी शहनाज गिल के साथ मिलकर एक नया गाना बनाने जा रहे हैं, जिसका टाइटल है 'कह गई सॉरी'।
'कह गई सॉरी' से पहले, शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दर्शन रावल के गीत 'भुला दूंगा' में देखा गया था।