Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Nach Baliye 9 का हिस्सा बनने के लिए शांतनु माहेश्वरी ने ठुकराया इस बड़े शो का ऑफर ?

Nach Baliye 9 का हिस्सा बनने के लिए शांतनु माहेश्वरी ने ठुकराया इस बड़े शो का ऑफर ?

टीवी एक्टर-डांसर शांतनु माहेश्वेरी ने नच बलिए 9 के लिए इस बड़े शो के ऑफर को ठुकरा दिया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 28, 2019 13:50 IST
Shantanu Maheswari
Image Source : INSTAGRAM Shantanu Maheswari

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' के लिए नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि टीवी एक्टर-डांसर शांतनु माहेश्वेरी को हर साल इस शो के लिए अप्रोच किया जाता है और इस साल भी उनसे मेकर्स ने इस शो के लिए बात की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 'नच बलिए 9' में हिस्सा लेने के लिए शांतनु ने 'बिग बॉस 13' को मना कर दिया है।

इस खबर पर रिएक्ट करते हुए शांतनु ने स्पॉटबॉय से कहा- ''बिग बॉस मुझसे कभी नहीं होगा। मेकर्स जो चाहते हैं मैं वैसा कंटेंट कभी नहीं दे पाऊंगा।''

शांतनु भले ही 'बिग बॉस' में नज़र न आएं, लेकिन खबरों की मानें तो वो 'नच बलिेए 9' में गर्लफ्रेंड नित्यामी शिरके के साथ नज़र आएंगे। दोनों ने हाल ही में वेब सीरीज़ Medically Yours में काम किया है, जो Alt Balaji पर स्ट्रीम हो रहा है।

आपको बता दें कि शांतनु 'झलक दिखला जा 9' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' में हिस्सा ले चुके हैं। वो 'खतरों के खिलाड़ी 8' के विनर हैं, वहीं 'झलक दिखला जा 9' के सेकंड रनर अप रह चुके हैं।  

Also Read:

करण जौहर ने शेयर की रणवीर सिंह-जोया अख्तर की सेल्फी, गली बॉय की आई याद

जाह्नवी कपूर छोटी बहन खुशी कपूर और अपने दोस्तों के साथ पहाड़ों में मना रहीं छुट्टियां, देखें Photos

मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर की न्यूयॉर्क हॉलिडे की तस्वीरें वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement