Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शमा सिकंदर ने बताया बायपोलर डिस्ऑर्डर और डिप्रेशन ने किस तरह बदल दी थी उनकी जिंदगी

शमा सिकंदर ने बताया बायपोलर डिस्ऑर्डर और डिप्रेशन ने किस तरह बदल दी थी उनकी जिंदगी

शमा का कहना है कि वह बता नहीं सकती हैं कि बीते पांच सालों में इसके साथ बिताया गया उनका हर एक पल कितना दर्दनाक रहा, जहां कभी-कभार उन्हें मरने के ख्याल भी आते रहे हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 02, 2020 16:26 IST
shama sikander
Image Source : INSTAGRAM @SHAMASIKANDER शमा सिकंदर ने अपने डिप्रेशन को लेकर हमेशा खुलकर बात की है

नई दिल्ली: टेलीविजन एक्ट्रेस शमा सिकंदर अवसाद और बायपोलर डिस्ऑर्डर से जूझ चुकी हैं, ऐसे में शमा हमेशा अपने संघर्ष को लेकर मुखर रही हैं। इस जंग में जीत हासिल करने के बाद अभिनेत्री ने इस बीमारी का वर्णन एक महामारी के रूप में किया है। शमा का कहना है कि वह बता नहीं सकती हैं कि बीते पांच सालों में इसके साथ बिताया गया उनका हर एक पल कितना दर्दनाक रहा, जहां कभी-कभार उन्हें मरने के ख्याल भी आते रहे हैं। साल 2006 में शमा को धारावाहिक 'ये मेरी लाइफ है' में पूजा के किरदार से खूब पहचान मिली। शमा ने अपने संघर्ष के बारे में आईएएनएस संग बात की।

उन्होंने कहा, "यह सबसे मुश्किल भरा वक्त रहा। यह कुछ ऐसा था जैसे कि आप अपनी जिंदगी के हर पल को एक महामारी के साथ जी रहे हैं। आपको पता ही नहीं रहता कि क्या होने वाला है। सब कुछ अनिश्चित रहता है। उस वक्त आपकी इच्छाएं भी मर जाती हैं। सबसे दुखद बात तो यह है कि आपको किसी चीज की कोई उम्मीद ही नहीं रहती है। इंसान की इच्छाएं ही उसे जिंदा रखती है क्योंकि अगर हम अपनी सारी इच्छाओं को खो देते हैं, तो जिंदगी का कोई मकसद नहीं रहता है।"

शमा सिकंदर ने ईद पर जरूरतमंदों को दान किए पैसे

उन्होंने आगे बताया, "अवसाद और बायपोलर मानसिक परिस्थितियां हैं, जिसमें आशाओं व इच्छाओं को खो देने की प्रवृत्ति रहती है और यह किसी इंसान की जिंदगी में आने वाला सबसे मुश्किल वक्त है। मुझे नहीं लगता है कि इससे अधिक दुखद और कुछ हो सकता है। यह एक सबसे बुरा पल है, जिसमें से इंसान होकर गुजरता है और अगर आप इससे उबर जाते हैं, तो आप किसी भी चीज से उबर सकते हैं।"

आईएएनएस इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement