Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सेजल शर्मा सुसाइड: को-स्टार डोनल बिष्ट, जैस्मिन भसीन और दोस्त निर्भय शुक्ला समेत फैंस भी हुए हैरान

सेजल शर्मा सुसाइड: को-स्टार डोनल बिष्ट, जैस्मिन भसीन और दोस्त निर्भय शुक्ला समेत फैंस भी हुए हैरान

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के बाद 'दिल तो हैप्पी है जी' सीरियल की एक्ट्रेस सेजल शर्मा की आत्महत्या की खबर ने सभी को झकझोर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 25, 2020 10:19 IST
Sejal Sharma Suicide
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा 

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के बाद 'दिल तो हैप्पी है जी' सीरियल की एक्ट्रेस सेजल शर्मा की आत्महत्या की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। सेजल के को-स्टार डोनल बिष्ट, जैस्मीन भसीन और दोस्त निर्भय शुक्ला सहित फैंस भी उनके इस कदम से हैरान हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ से परेशान चल रही थी, जिस वजह से वो डिप्रेशन से गुजर रही थीं। 

'दिल तो हैप्पी है जी' की लीड एक्ट्रेस और सेजल शर्मा की को-स्टार जैस्मिन भसीन ने स्पॉटब्वॉय के साथ बातचीत में एक्ट्रेस के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि सेजल बहुत अच्छी लड़की थी। वो हमेशा खुश रहती थी। जैस्मिन ने कहा, 'सेजल की आत्महत्या की खबर सुनकर बेहद दुख है। हम अक्सर साथ में समय बिताते थे। मुझे नहीं लगता कि सुसाइड की कोई वजह रही होगी, अगर ऐसा कुछ है तो बहुत ही अफसोस की बात है।'

'दिल तो हैप्पी है जी' फेम सेजल शर्मा ने की आत्महत्या

सेजल शर्मा की को-स्टार डोनल बिष्ट ने एक्ट्रेस की मौत पर सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया है। उन्होंने लिखा, 'सेजल, हमारे शो 'दिल तो हैप्पी है जी' की सिम्मी... मैं तुम्हें नहीं जानती। मैं लीप के बाद आई थी और तुम पहले से ही सीरियल में थी। मेरे पास जब तुम्हारी लाइफ के बारे में पूछने के लिए एक जर्नलिस्ट का कॉल आया, तो मैं हैरान रह गई। मेरा दिल भर आया। मैं तुम्हें बतौर शख्स ज्यादा अच्छे से नहीं जानती, लेकिन मैंने जब लीप के बाद पूछा था कि सीरियल में कौन-कौन पहले से है, तब तुम्हारा नाम सुना था। 'दिल तो हैप्पी है जी' मेरी जिंदगी का हिस्सा है और हमेशा रहेगा। मैं इस नुकसान को महसूस कर पा रही हूं। जब मुझे पता चला कि तुम महज 20-21 साल की ही थी, ये सुनकर मुझे और भी ज्यादा दुख हुआ।'

Sejal Sharma Suicide

सेजल शर्मा की को-स्टार डोनल बिष्ट ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया

सेजल के को-स्टार और दोस्त निर्भय शुक्ला जो 'उन दिनों की बात है' सीरियल में विक्की का रोल निभा चुके हैं, उन्होंने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में बताया कि 'सेजल अपने पिता की हेल्थ की वजह से तनाव में थी। मैंने उसे 15 नवंबर को मिलने के लिए मैसेज किया था, लेकिन उसने जवाब दिया था कि वो मेडिकल इमरजेंसी की वजह से उदयपुर जा रही है। जब मैंने वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके पिता को हार्ट अटैक आया है। सेजल के पिता की तबीयत अक्सर खराब रहती थी, वो कैंसर से जूझ रहे थे। मैं उससे लगातार पूछता रहता था, तो उसने बताया कि उसके पिता की हेल्थ रिकवर हो रही है, लेकिन सब कुछ ठीक नहीं है। इसके बाद में मैं अपने कामों में व्यस्त हो गया।'

निर्भय से पूछा गया कि आखिरी बार उनकी सेजल से कब बात हुई थी तो उन्होंने कहा, 'दिसंबर में... उसने मुझे बर्थडे विश करने के लिए मैसेज किया था। इसके बाद जनवरी में बात हुई। हमने मिलने के लिए प्लान बनाया था। उसने आयशा कादुस्कर से मिलने की भी योजना बनाई थी, जो शो में नैना की बहन का रोल निभाती थी और उसके काफी करीब भी थी।'

निर्भय ने आगे कहा कि सेजल बहुत खुशमिजाज लड़की थी। हम करीब ढाई साल पहले सेट पर मिले थे और अच्छे दोस्त बन गए। हम कई बार साथ में हैंगआउट करते थे। मैं आखिरी बार एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में उससे मलाड में मिला था। मैं उसे हमेशा मिस करूंगा।'

Sejal Sharma Suicide

सेजल शर्मा के दोस्त और को-स्टार निर्भय शुक्ला ने भी सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया

बता दें कि सेजल शर्मा के सुसाइड से उनके फैंस भी हैरान हैं। वे ट्विटर पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। साथ ही कई लोग डिप्रेशन को लेकर भी ट्वीट कर रहे हैं। 

टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने बीते शुक्रवार को आत्महत्या की थी। वो 'दिल तो हैप्पी है जी' में सिम्मी खोसला के किरदार से लोकप्रिय हुई थीं। उदयपुर की रहने वालीं सेजल साल 2017 में मुंबई आईं थीं। स्टार प्लस के शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में अपनी शुरुआत से पहले, वह कुछ विज्ञापनों में दिखाई दीं। उन्होंने 'आजाद परिंदे' नामक एक वेब सीरीज में भी काम किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement