Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जैसे ही नायरा का डेथ सीन हुआ टेलीकास्ट, शिवांगी जोशी की मां फूट-फूटकर रोने लगी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जैसे ही नायरा का डेथ सीन हुआ टेलीकास्ट, शिवांगी जोशी की मां फूट-फूटकर रोने लगी

शिवांगी जोशी ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि जब नायरा का डेथ सीन टीवी पर टेलीकास्ट हुआ तो उनकी मम्मी बहुत जोर-जोर से रोने लगी थीं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : January 14, 2021 17:35 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai'
Image Source : @KAJALSHI, SHIVANGI JOSHI Yeh Rishta Kya Kehlata Hai'

मुंबई: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शो की हीरोइन नायरा की डेथ हो गई है, जब से फैंस ने नायरा का डेथ सीन देखा है उन्हें काफी दुख हो रहा है, उनके कायरा अब नहीं रहे। शो में कार्तिक तो है मगर नायरा नहीं रही। इस बारे में जब शिवांगी जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो फैंस के इमोशन समझ सकती हैं, क्योंकि वो खुद कायरा फैन हैं, साढ़े 4 साल से ज्यादा समय तक उन्होंने नायरा का रोल प्ले किया है, ऐसे में जब नायरा की मौत के बारे में उन्हें पता चला तो वो बहुत दुखी हो गईं और स्क्रिप्ट पढ़ते पढ़ते ही रोने लगी। इसके बाद पूरे सीक्वेंस के दौरान भी शिवांगी जोशी बेहद इमोशनल रहीं। क्योंकि वो इस किरदार के साथ बड़ी हुई हैं और इससे काफी अटैच थीं। 

शिवांगी जोशी से जब पूछा गया कि उनकी मां भी इस सीरियल की और कायरा की फैन हैं उनकी मां का क्या रिएक्शन था तब नायरा की मौत हुई। शिवांगी ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ''मैं मां के सामने रोना बहुत कंट्रोल कर रही थी कि मैं नहीं रोऊंगी, फिर भी मेरे आंसू बह रहे थे, मैं छिपा-छिपाकर पोंछ रही थी। लेकिन अचानक मुझे आवाज आई, मम्मी बहुत जोर-जोर से रोने लग गई थीं, वो लास्ट सीन देखकर। मैं उन्हें कंसोल करने लगी कि मम्मा आप मत रोओ, मैं यही हूं। मम्मी बहुत ज्यादा रोई हैं ये देखकर। जब उन्हें पता चला था कि ऐसा होगा वो तब भी बहुत इमोशनल हुई थीं, लेकिन ये सीक्वेंस देखने के बाद, जो खाई में गिरने वाला सीक्वेंस था, उसे देखने के बाद मम्मा बहुत ज्यादा रोई हैं, मैं उन्हें समझा रही थी कि मम्मा मैं यही हूं मैं नहीं गिरी हूं।''

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या राजन शाही से अनबन की वजह से हुई है शिवांगी के किरदार नायरा की मौत?

खबरें आ रही थीं कि शिवांगी को शो में अपने किरदार से छेड़छाड़ पसंद नहीं आई और वो नहीं चाहती थीं कि नायरा का किरदार इस तरह खत्म हो जाए, लेकिन जब ऐसा हुआ तो वो नाराज हो गईं। इस बारे में जब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही से पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया। राजन शाही ने एक इंटरव्यू में कहा- ''अगर मुझे किसी से नाराजगी होती है और मुझे किसी से प्रॉब्लम होती है तो मैं सामने बोलता हूं बिल्कुल नहीं छिपाता हूं, अगर मुझे तारीफ भी करनी होती है तो सामने करता हूं, ऐसा नहीं है कि कैमरा बंद होने पर मैं कुछ और बोलूं और कैमरे के सामने कुछ और। अगर मुझे शिवांगी के साथ कोई प्रॉब्लम होती तो आप ये बॉन्ड आज देखते नहीं। मैं ऐसी चीज फेक नहीं करूंगा, आज जो बॉन्ड आपने देखा है वो रियल है मैं ऐसी चीज एक्ट नहीं करूंगा।''

वहीं शिवांगी जोशी ने भी इन खबरों को गलत बताया है और प्रोड्यूसर राजन शाही की तारीफ की है। और कहा है कि राजन सर हमेशा उनका साथ देते आए हैं और अक्सर सेट पर आकर हमारा हौसला भी बढ़ाते हैं। वहीं इस इंटरव्यू के दौरान शिवांगी ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों का दिल टूट गया और फैंस को लगने लगा कि शायद अब शिवांगी जोशी शो का हिस्सा नहीं होंगी।

शिवांगी जोशी नहीं रहेंगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा? नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दिया हिंट

शिवांगी जोशी शो में अपनी जर्नी के बारे में बात कर रही थीं। शिवांगी ने कहा- ''मैं सबसे पहले सर को और पूरी टीम को ये रिश्ता... के 12 साल पूरे होने पर कॉन्ग्रैच्यूलेट करना चाहूंगी। मैं ये बोल रही हूं और मैं ये मान रही हूं और हमेशा मानती रहूंगी कि मैं बहुत लकी हूं कि मैं इस शो का हिस्सा हूं और आगे भी रहूंगी या नहीं रहूंगी... पता नहीं वो आप लोग देखिएगा। उसके लिए आपको देखना पड़ेगा?''

इस पर जब एक पत्रकार ने कहा- ''आप 100 परसेंट रहेंगी, तो राजन शाही ने कहा- गारंटीड, बेट लगा रहे हो? पत्रकार ने जब कहा- हां तो शिवांगी ने कहा- आप बेट लगा रहे हो? मत लगाओ हार भी सकते हो।''

इन्हें भी पढ़ें-

ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा की मौत पर क्रिएटिव हेड गरिमा और राजन शाही का बयान पहली बार आया सामने 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी-मोहसिन ने ऐसे शूट किया था सांसे रोक देने वाला सीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फना हो गई नायरा, क्या मोड़ लेगी कार्तिक की जिंदगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जन्नत जुबैर से दिगांगना सूर्यवंशी तक, इन एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था नायरा का रोल

औरत बनने के बाद ऐसे दिखने लगे हैं डिजाइनर स्वप्निल शिंदे, सनी, दीपिका के कपड़े कर चुके हैं डिजाइन 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौत के बाद कार्तिक से मिलने आई नायरा की रूह

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 12 साल पूरे होने पर हिना खान ने कहा- गर्व है अक्षरा का रोल निभाया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement