Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अतीत को लेकर निगेटिव वीडियो बनाने वालों पर नाराज हुईं सना खान, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

अतीत को लेकर निगेटिव वीडियो बनाने वालों पर नाराज हुईं सना खान, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

सना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि वो इस बात से बहुत दुखी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 28, 2021 11:05 IST
sana khan heartbroken
Image Source : INSTAGRAM: SANAKHAAN21 अतीत को लेकर निगेटिव वीडियो बनाने वाले पर नाराज हुईं सना खान

सना खान ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया है कि कोई उनके खिलाफ लगातार वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा है, जिसमें उनके अतीत को लेकर जिक्र किया गया है। इस वजह से एक्ट्रेस बेहद दुखी हैं। उनको लेकर सोशल मीडिया पर जो बातें की जा रही हैं, उससे सना को बुरा महसूस हो रहा है। 

सना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, 'कुछ लोग लंबे समय से मेरा नकारात्मक वीडियो बना रहे हैं, लेकिन मैं धैर्यवान रही। लेकिन अब एक व्यक्ति ने मेरे अतीत को उजागर करते हुए वीडियो बनाया है और इसके बारे में बकवास बातें कर रहा है। मैं दिल से बेहद दुखी हूं। '

नए साल पर सना खान ने पति के साथ शेयर की सुर्ख लाल रंग के लहंगे में तस्वीर, बोलीं- 'बेहतरीन रहा 2020 का अंत'

सना ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं उस शख्स का नाम नहीं लेना चाहती हूं, क्योंकि मैं उसके साथ वैसा नहीं करूंगी, जैसा उसने मेरे साथ किया, लेकिन ये बहुत बुरा है। अगर आप किसी को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं तो उस पर कठोर टिप्पणी कर उसे डिप्रेशन में भी मत डालिए, जिससे व्यक्ति अपने अतीत के बारे में फिर से दोषी महसूस करे। कई बार आप पश्चाताप करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन मेरे जैसे लोग, जो सोचते हैं कि काश मैं उस समय में वापस जा सकूं और कुछ चीजें बदल सकूं। प्लीज अच्छे बनिए और समय के साथ लोगों को बदलने दीजिए।'

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 6 में नज़र आ चुकीं सना खान ने उस वक्त सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस से ब्रेकअप किया और उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।  

VIDEO: शादी के एक महीना पूरा होते ही सना खान ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'आज ही के दिन लिया था बड़ा फैसला'

इसके बाद सना खान ने तब सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने मनोरंजन जगत से किनारा करने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। सना ने लिखा था- 'मेरी जिंदगी का आज सबसे खुशनुमा पल है। मैं उम्मीद करती हूं कि अल्लाह मुझे अपने जीवन के सफर में गाइड करें। आप सब मुझे दुआ में शामिल रखें। '

फिर कुछ दिनों बाद ही सना की शादी की अचानक आई खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने 20 नवंबर 2020 को गुजरात बेस्ड बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सईद संग निकाह कर लिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement