Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शेफाली बग्गा ने रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किये तीखे सवाल

शेफाली बग्गा ने रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किये तीखे सवाल

सलमान खान शो बिग बॉस 13 चौथे हफ्ते में पहुंच चुका और वहीं दूसरी तरफ इस शो में मजा भी दोगुना हो चुका है। आज के एपिसोड में दिखाया गया है कि शेफाली बग्गा बतौर vivo एंकर घरवालों से पर्सनल सवाल करेंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 22, 2019 23:29 IST
Shefali Bagga Asked Questions Rashmi Desai For Siddharth...
Image Source : INSTAGRAM Shefali Bagga Asked Questions Rashmi Desai For Siddharth Shukla

सलमान खान शो बिग बॉस 13 चौथे हफ्ते में पहुंच चुका और वहीं दूसरी तरफ इस शो में मजा भी दोगुना हो चुका है। सोमवार के दिन अबु मलिक घर से बाहर हो गए वहीं आज घरवालों को अनोखे टास्क का सामन करना पड़ेगा वहीं इस टास्क के दौरान शेफाली बग्गा बतौर vivo एंकर बनकर घरवालों से तीखे और पर्सनल सवाल करेंगी। 

इस गेम की शुरुआत हुई रश्मि देसाई से। शेफाली बग्गा ने रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े कई पर्सनल सवाल किये। जिसका जवाब रश्मि देसाई ने काफी गोलमोल तरीके से दिया। शेफाली ने रश्मि से कहा- आप बार बार कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला मैनिपुलेटिव हैं और आप बोलती हैं कि अगर मैंने मुंह खोला तो बहुत बुरा हो जाएगा लेकिन ये बात उनके मुंह पर क्यों नहीं कहतीं?

जवाब में रश्मि ने कहा कि मुझे किसी का इमेज खराब नहीं करना। सिद्धार्थ अपनी गोल बातों से सामने वालों के साथ गेम खेलते हैं। शेफाली बग्गा ने रश्मि को कहा- आप बार-बार बोलती है मैंने जब अपना मुंह खोला तो अब मौका है बोलिए। जवाब में रश्मि ने कहा- जब वक्त आएगा, जरूरत बोलुंगी लेकिन आज नहीं।

रश्मि देसाई के बाद शेफाली बग्गा ने पारस छाबड़ा से तीखे सवाल किये। शेफाली ने पारस से कहा कि- आप लड़कियों के पीछे रहकर गेम क्यों खेलते हैं? जवाब में पारस ने कहा कि मैं बिग बॉस का कन्हैया हूं क्या, मैं तो लड़कियों के साथ खेलूंगा ही। इस बीच पारस और शेफाली के बीच गंभीर रूप से बहस हो गई और शेफाली ने माइक उतार दी और कॉन्फेशन रूम में जाने की जीद करने लगी।फिर बिग बॉस के समझाने के बाद शेफाली ने फिर से घरवालों को इंटरव्यू लेना शुरू किया। पारस के बाद शेफाली ने देवोलीना भट्टाचार्जी से पूछा कि वे बेब्स बहू हैं या डेविल हैं? साथ ही साथ शेफाली ने देवोलिना की पर्सनैलिटी को लेकर कहा कि आप ठीक से सामने आ रही हैं। इस पर देवोलिना ने सफाई दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement