Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Promo: क्या घर से एलिमिनेट होने के लिए राहुल वैद्य ने किया था एक इमोशनल ड्रामा?

Bigg Boss 14 Promo: क्या घर से एलिमिनेट होने के लिए राहुल वैद्य ने किया था एक इमोशनल ड्रामा?

दर्शकों द्वारा राहुल को पसंद किया जा रहा था। वो ट्विटर पर अक्सर ट्रेंड होते रहते थे, लेकिन अचानक वो शो छोड़कर चले गए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 13, 2020 11:42 IST
salman khan grills rahul vaidya on returning to bigg boss 14
Image Source : TWITTER: @MILAKHULAL राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में वापस लौट आए हैं

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में धमाल मचा रहे राहुल वैद्य अचानक शो से चले गए थे। अब वो वापस लौट आए हैं और होस्ट सलमान खान के सामने शो से बाहर जाने की वजह का भी खुलासा किया है। हालांकि, सलमान ने उन पर सवालों की बौछार कर दी, जिसका राहुल क्या जवाब देंगे, ये अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा। बता दें कि शो में दर्शकों द्वारा राहुल को पसंद किया जा रहा था। वो ट्विटर पर अक्सर ट्रेंड होते रहते थे, लेकिन अचानक वो शो छोड़कर चले गए थे। 

कलर्स चैनल ने अपकमिंग वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि सलमान खान कहते हैं- 'आपने इसीलिए होमसिक होने का ढोंग किया, क्योंकि आपको यकीन था कि आपके जीतने का कोई चांस नहीं था।' इस पर राहुल ने जवाब दिया- 'मुझे मेरे मां-पापा का हाथ थामना था।'

Bigg Boss 14 6 Dec : राहुल वैद्य हुए बेघर, घरवालों को कड़ी टक्कर देने पुराने कंटेस्टेंट्स ने की घर में एंट्री

इसके बाद सलमान बोलते हैं- 'सिर्फ आप ही अपने परिवार के करीब हो, हम नहीं हैं? ये सब कंटेस्टेंट्स डटकर टिके रहे, आप की तरह भागे नहीं।' इस पर राहुल ने कहा- सर, इसे भागना न कहें.. लेकिन सलमान फिर कहते हैं- 'राहुल, भागना ही कहेंगे इसको।'

दूसरी तरफ राहुल वैद्य को शो में वापस देखकर फैंस बेहद खुश हैं। वो ट्वटिर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि बीते एपिसोड में कविता कौशिक, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के बीच काफी बहस हुई थी। कविता के पति रोनित बिस्वास ने कुछ दिन पहले अभिनव पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसको लेकर चारों के बीच काफी तीखी बहसबाजी हुई, जिसके बाद रुबीना रो पड़ीं। 

गौरतलब है कि घर के अंदर अलग-अलग सीजन के एक्स कंटेस्टेंट्स दाखिल हुए हैं। इनमें अर्शी खान, राखी सावंत, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, मनु पंजाबी और विकास गुप्ता शामिल हैं। सलमान खान ने वीकेंड का वार में अर्शी खान की जमकर क्लास लगाई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement