Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने प्रभास से पूछा सवाल- '1 दिन के लिए PM बने तो क्या करेंगे', Saaho एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने प्रभास से पूछा सवाल- '1 दिन के लिए PM बने तो क्या करेंगे', Saaho एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

The Kapil Sharma Show में 'साहो' की स्टार कास्ट ने जमकर मस्ती की। कपिल ने प्रभास और श्रद्धा से खूब सारे मजेदार सवाल पूछे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 23, 2019 14:00 IST
The Kapil Sharma Show
The Kapil Sharma Show

मुंबई: 'बाहुबली' एक्टर प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग मूवी 'साहो' (Saaho) रिलीज होने में अब कम ही वक्त बचा है। ऐसे में पूरी स्टार कास्ट जोरशोर से फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी है। प्रभास, श्रद्धा और नील नितिन मुकेश कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे, जहां कपिल ने सभी एक्टर्स से सवाल पूछे। कपिल ने प्रभास से भी एक सवाल पूछा कि अगर उन्हें एक दिन का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो वह क्या करेंगे.. तो प्रभास ने मजेदार जवाब दिया।

Sony Entertainment Television ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रभास, श्रद्धा और नील कपिल के फनी सवालों के जवाब देते नज़र आ रहे हैं। पहले कपिल फिल्म की जमकर तारीफ करते हैं। इसके बाद प्रभास से पूछते हैं कि अगर उन्हें एक दिन के लिए PM बना दें तो वह क्या करेंगे? इस पर प्रभास कहते हैं कि 'मैं इंडस्ट्री में इंटरव्यू बंद करवा दूंगा'। यह सुनकर खुद कपिल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

कपिल श्रद्धा से भी मजाकिया अंदाज में सवाल पूछते हैं कि उनके बारे में एक अफवाह है कि फिल्म की शूटिंग पर जाने से पहले उनका पेट खराब हो जाता है? श्रद्धा जवाब में कहती हैं कि हां, ये सच है। इस पर कपिल तुरंत कहते हैं कि तभी आप शो शुरू होने से पहले तीन बार वॉशरूम गई थीं! इतना सुनते ही सभी की हंसी छूट जाती है।

'द कपिल शर्मा शो' में 'साहो' की पूरी स्टार कास्ट ने जमकर मस्ती की। 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी और इसे बनाने में 350 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है। 

Also Read:

कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ ने दोस्त की पार्टी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Photos हो रही हैं वायरल

TRP Report: लिस्ट में टॉप पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की 2' ने फिर मारी एंट्री

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail