Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने खोला अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा राज, जानिए क्या?

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने खोला अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा राज, जानिए क्या?

बिग बॉस 14 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाने वाली रुबीना दिलैक ने शो में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक अहम बात बताई है। उनकी इस बात को सुनकर शो में कनेक्शन बनकर आईं उनकी बहन भावुक होकर रोने लगीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 08, 2021 16:44 IST
bigg boss 14
Image Source : TWITTER/SCREENSHOT रुबीना ने अपनी जिंदगी के मुश्कित वक्त के बारे में की बाद 

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में रुबीना दिलैक को एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है। रुबीना अब तक घर के अंदर मजबूती से अपनी हर एक बात रखती आई हैं। अब शो खत्म होने की कगार पर है ऐसे में घर के सभी सदस्यों के बीच कॉम्पीटीशन और भी ज्यादा बढ़ गया है। बीते एपिसोड में घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच हुए बातचीत के तरीके से सलमान काफी नाराज हुए और सभी पर अपना गुस्सा निकाला। इसी कड़ी में सलमान खान ने रुबीना की बातों को कोट करते हुए, उन्हें भी खूब लताड़ लगाई। इसी दौरान सलमान से बातचीत करते हुए रुबीना ने अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर का जिक्र किया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

टाइगर श्रॉफ ने फ्लॉन्ट किए एब्स, पूल में पोज देते हुए फोटो हुई Viral

कलर्स टीवी की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना दिलैक सलमान से बातचीत कर रही हैं। इस बीच वो अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक कड़वे सच का जिक्र करती हैं। रुबीना के सामने उनकी बहन ज्योतिका दिलैक भी उनकी बातों को सुनकर इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। रुबीना ने बताया कि वो 8 साल पहले तक ऐसी ही थी। उनको बहुत गुस्सा आता था और वो अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाती थीं। इस वजह से उनके मां-बाप के साथ भी उनका रिश्ता अच्छा नहीं था। एक समय ऐसा भी था जब वो सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थीं। उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों के चलते उनका ब्रेकअप भी हो गया था। 

rubina dilaik

Image Source : TWITTER/ SCREENSHOT
STOP HARRASING RUBINA TWITTER TREND 

अनुपम खेर ने शेयर की 40 साल पहले की पोर्टफोलियो तस्वीर, फिल्मों में एंट्री के लिए भेजते थे इसे ही

ट्विटर पर हुआ ट्रेंड हुआ STOP HARASSING RUBINA

शो के आगे बढ़ने के साथ ही 'बिग बॉस' के घर में दो गुट बन गए हैं। जिसमें से पहले गुट में राखी और देबोलीना हैं, जबकि दूसरे में रुबीना उनके पति अभिनव, अर्शी खान और निक्की तंबोली। पिछले दिनों रुबीना और राखी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। रुबीना ने राखी सावंत पर पानी से भरी बाल्टी उड़ेल दी थी। रुबीना और अभिनव ने राखी को काफी भला-बुरा भी कहा था। इससे नाराज सलमान खान ने दोनों पति-पत्नी की जमकर क्लास लगाई थी। साथ ही सभी कंटेस्टेंट को भी नैतिकता का पाठ पढ़ाया था। इस पर रुबीना के फैन्स उनके समर्थन में उतर आएं और ट्वीटर पर, 'रुबीना को परेशान करना बंद करें' ट्रेंड करने लगा। रुबीना के फैंस को लग रहा है कि चैनल और सलमान खान जानबूझ कर टीआरपी बटोरने के लिए रुबीना को निशाने पर ले रहे हैं। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

वरुण धवन को आई वाइफ नताशा दलाल की याद, ये Video शेयर कर कह दी दिल की बात

कंगना रनौत ने शेयर किया 'धाकड़' का Look, फैंस बोले- ये अग्नि है...

साउथ एक्टर सूर्या को हुआ कोरोना, फैंस से कहा- अभी भी सावधान रहने की जरूरत है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement