Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सृष्टि रोड संग रोमांस पर बोले रोहित सुचांती- हम दोस्ती से आगे नहीं जा सकते

सृष्टि रोड संग रोमांस पर बोले रोहित सुचांती- हम दोस्ती से आगे नहीं जा सकते

'बिग बॉस 12' में सृष्टि रोड (Srishty Rode) और रोहित सुचांती (Rohit Suchanti) की दोस्ती काफी चर्चा में थी। रोहित ने शो के दौरान ही कह दिया था कि वह सृष्टि को पसंद करते हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 17, 2019 17:59 IST
Rohit Suchanti, Srishty Rode
Rohit Suchanti, Srishty Rode

'बिग बॉस 12' में सृष्टि रोड (Srishty Rode) और रोहित सुचांती (Rohit Suchanti) की दोस्ती काफी चर्चा में थी। रोहित ने शो के दौरान ही कह दिया था कि वह सृष्टि को पसंद करते हैं। सृष्टि ने शो से बाहर आने के बाद मनीष नागदेव संग अपनी सगाई तोड़ दी थी। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि सृष्टि और रोहित डेट कर रहे हैं। हालांकि अब रोहित ने कहा है कि सृष्टि संग उनका रिश्ता दोस्ती से आगे नहीं बढ़ सकता।

indianexpress.com से बात करते हुए रोहित ने कहा- ''हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। मुझे एहसास हुआ कि उस चीज का पीछा करने का कोई फायदा नहीं है, जो आपको मिल नहीं सकता। हम दोस्ती से आगे नहीं जा सकते। अभी ज़िंदगी में प्यार और रोमांस की जगह नहीं है। अभी मैं अपनी सारी एनर्जी काम में लगाना चाहता हूं।''

रोहित 'ये इश्क नहीं आसान' के एक एपिसोड में लीड रोल करते नज़र आएंगे। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने पोर्टल से कहा- ''यह विकास गुप्ता बना रहे हैं। वह जब भी कोई शो बनाते हैं, वह फन होता है। जब मैंने कहानी सुनी तो तुरंत हां कह दी। यह एक लड़के की कहानी है जो गलती से वेश्यालय पहुंच जाता है। वहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है। उनमें दोस्ती है और फिर प्यार हो जाता है।''

रोहित ने आगे कहा- ''मैं सफलता में विश्वास नहीं रखता। आपकी ज़िंदगी में बड़े लक्ष्य होने चाहिए और उन्हें पाने के लिए आपको मेहनत करनी चाहिए। हां, यह अच्छा लगता है कि लोग आपको जानते हैं और आपके साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं।''

रोहित अब 'खतरों के खिलाड़ी' करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- ''मैं खतरों के खिलाड़ी करना चाहता हूं। आशा करता हूं कि मुझे उसका ऑफर मिले। टीवी में काम करते हुए मैं बॉलीवुड ब्रेक का भी इंतज़ार कर रहा हूं। मैं नेटफ्लिक्स में भी काम करना चाहता हीं।''

Also Read:

टाइगर श्रॉफ ने बाईचुंग भूटिया बायोपिक की अफवाहों का किया खंडन, कहा- ऐसी कोई फिल्म नहीं कर रहा

दीपिका पादुकोण ने अपने खूबसूरत लुक से बढ़ाई 72वें कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल की शोभा!

Bharat Song Zinda Out: सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म का नया गाना रिलीज़, अली अब्बास जफर के हैं लिरिक्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail