Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: रोडीज विनर ने विकास गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'मुझसे मांगी प्राइवेट...'

Bigg Boss 14: रोडीज विनर ने विकास गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'मुझसे मांगी प्राइवेट...'

रोडीज विनर विकास खोकर ने 'बिग बॉस 14' में नजर आ रहे कंटेस्टेंट विकास गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 30, 2021 16:58 IST
Vikas Gupta
Image Source : TWITTER/COLORS TV Vikas Gupta 

'बिग बॉस' में बीते कई साल से कभी बतौर कंटेस्टेंट तो कभी मेहमान बनकर आने वाले विकास गुप्ता लगातार सुर्खियों में रहते हैं। इस बार विकास गुप्ता अपने ऊपर लगे आरोपों की वजह से लाइमलाइट में हैं। विकास पर ये आरोप रोडीज के विजेता रह चुके विकास खोकर ने लगाए हैं। 

विकास खोकर ने नवभारत टाइम्स से बातचीत के दौरान विकास गुप्ता पर गंभीर आरोर लगाए हैं। विकास खोकर ने कहा कि 'बिग बॉस में नजर आने वाले विकास गुप्ता शो में रो रोकर लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो भी किया है उसकी सजा है ये। अपने किए की सजा उन्हें मिल रही है। भगवान का ये इंसाफ है और विकास के ऐसे ही कर्म हैं कि वो रोएंगे।' 

Bigg Boss 14 Promo: सलमान खान ने राखी सावंत को किया सपोर्ट तो अभिनव शुक्ला ने कहा- 'मैं घर जाना चाहता हूं!'

विकास खोकर ने आगे कहा- 'जब मैं 2012 में रोडीज का विजेता बनकर आया तो उस वक्त मुझे कई ऑफर मिले। मुझे कुछ ऐसे भी लोग मिले जो सेक्शुअल समझौता करने पर अच्छे खासे ऑफर देने के लिए और स्टार बनाने के लिए तैयार थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास गुप्ता भी ऐसे ही लोगों में से एक थे।'

'विकास मुझे गलत तरीके से शारीरिक जरूरतें पूरी करने के लिए अप्रोच किया था। उन दिनों  मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक चाय की दुकान थी, जिसका नाम चाय-कॉफी था। उस दुकान में एकता कपूर भी आती हैं। इसी वजह से मैं भी वहां जाता था कि शायद कभी एकता कपूर की नजर मुझ पर पड़ जाए। इसी दौरान वहां पर मेरी मुलाकात विकास गुप्ता से हुई। मैंने उन्हें बताया कि मैं रोडीज का विजेता हूं और काम की तलाश कर रहा हूं। फोन नबंर एक्सचेंज हुआ। इसके बाद एक दिन मेरे पास विकास का फोन आया और उन्होंने कहा कि मैं तुम मेरे घर आ जाओ। उन्होंने मुझे अपने घर का पता दिया।' 

'मैंने उनसे कहा कि कॉफी शॉप पर मिलते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि तुम घर आ जाओ, मेरे शरीर में दर्द हो रहा है तुम मुझे मसाज भी कर देना। ये बातें सुनकर मैं हैरान रह गया। समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। विकास ने एक बार मुझे बुलाया और फिर मुझसे कुछ तस्वीरें मांगीं। इसके बाद उन्होंने मुझसे मेरे प्राइवेट पार्ट की भी फोटो मांगी। इस पर मुझे बहुत गुस्सा आया, लेकिन मुझे डर लग रहा था कि कहीं वह मुझे इंडस्ट्री से ब्लॉक ना कराव दें। वो मेरे साथ रिलेशनशिप में रहना चाहते थे।'

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement