Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रोडीज फेम रणविजय सिंह ने ओलंपिक में मेडल जीतने की ख्वाहिश रखने वाले युवा एथलीट अवधेश नागर की मदद की

रोडीज फेम रणविजय सिंह ने ओलंपिक में मेडल जीतने की ख्वाहिश रखने वाले युवा एथलीट अवधेश नागर की मदद की

रियलिटी शो रोडीज के जज, अवधेश के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनने की सकारात्मक भावना से सुपर प्रभावित हुए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 10, 2020 21:03 IST
Rannvijay Singha helps young athlete Avdesh Nagar to achieve his Olympic dream
Image Source : PR Rannvijay Singha helps young athlete Avdesh Nagar to achieve his Olympic dream

कहावत है ना कि जब आप किसी चीज को शिद्दत से चाहते हैं तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की साजिश में लग जाती है। रोडीज़ LIVE ऑडिशन के लेटेस्ट एपिसोड ने साबित कर दिया कि यह कितना सच है। समापन की ओर अग्रसर, इन ऑडिशन्स ने विभिन्न पृष्ठभूमि के प्रतियोगियों को देखा है और विविध प्रतिभाएं हमारे सेलिब्रिटी जजेस को प्रभावित करती हैं। इस हफ्ते के मुख्य आकर्षण एक युवा आकांक्षी, अवधेश नागर थे, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था और बताया कि कैसे उनकी आर्थिक स्थिति उनकी सफलता की राह में बाधा बन रहा है।

अवधेश ने आगे बताया कि, इस चुनौती को दूर करने के लिए, उन्होंने एक फंडरेजर शुरू किया है जो उनके प्रशिक्षण में सहायता करेगा और उन्हें अपने लक्ष्यों के करीब लाएगा। जजेस उनके रवैये और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनने की उनकी सकारात्मक भावना से प्रभावित दिखे। LIVE ऑडिशन के दौरान, रणविजय ने कहा कि वह पूरे एमटीवी फैम के साथ मिलकर फंड में योगदान देंगे और अवधेश को देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने में मदद करेंगे।

Rannvijay Singha helps young athlete Avdesh Nagar to achieve his Olympic dream

Image Source : PR
Rannvijay Singha helps young athlete Avdesh Nagar to achieve his Olympic dream

रणविजय ने कहा- मैं अभी ऑडिशन देख रहा था, लेकिन इस लड़के को देखकर इसकी स्टोरी को देखकर, इसके पैशन को देखकर, मुझसे रहा नहीं गया। मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे इस लड़के पर गर्व है, मैं चाहता हूं कि इनका जो पैशन है, इनकी जो जर्नी है इसमें अगर हमलोग इनकी कोई भी मदद कर सके हैं, वो चाहे रोडीज बने या नहीं, लेकिन अभी इस वक्त, मैं उसकी स्टोरी जानता हूं और जैसे कि वो बोल रहे थे ओलंपिक में जाकर इंडिया को रिप्रजेंट करना चाहते हैं तो एक स्पोर्ट्सपर्सन के लेवल पर आपको चाहिए रिसोर्स, आपको चाहिए सही न्यूट्रिशन, आपको चाहिए सही कोचिंग, आपको चाहिए सही माहौल जिससे आप सही से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और इंडिया के लिए मेडल ला सके। एमटीवी फैमिली रेजिंग फंड में उनकी मदद करेगी। अच्छे से खाओ, पियो और सोओ और दोबारा दौड़ो और भारत के लिए मेडल लेकर आओ।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement