Reality TV News: रियलिटी टीवी की दुनिया भी आम दर्शकों को खूब पसंद आती है, यहां उनके पसंदीदा सितारे किसी किरदार में नहीं बल्कि खुद के अवतार में दर्शकों के सामने रूबरु होते हैं। आज हम आपको रियलिटी टीवी के दो मशहूर और जल्द शुरू होने वाले शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' और 'बिग बॉस 13' की इनसाइड न्यूज देने वाले हैं। शुरुआत करते हैं 'खतरों के खिलाड़ी 10' से।
'खतरों के खिलाड़ी 10' का इनसाइड वीडियो आया सामने
मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' जल्द ही शुरू होने वाला है, शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। निर्देशक रोहित शेट्टी इस बार भी शो के होस्ट हैं। इस बार आपको खतरों के खिलाड़ी में नए तरह के खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे। शो की शूटिंग बुल्गेरिया में हो रही है। शूटिंग के पहले दिन ही सेट से एक वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में शो के प्रतियोगी और टीवी एक्टर करण पटेल दो विदेशी बालाओं के साथ 'वो हसीना वो नीलम परी' गाने पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। शो के दूसरे कंटेस्टेंट करण की डांस परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
शो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेश येलंड जमीन से बहुत ऊंचाई पर केबल से बंधे हुए हैं और स्टंट वाला डांस करते दिख रहे हैं। एक्चुअली वो कोई स्टंट करत रहे थे और बीच में झूमने लगे थे। बता दें, शो के पहले दिन ही सभी प्रतियोगी खूब मस्ती भरे अंदाज में नजर आए।
खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग 5 अगस्त से शुरू हुई है। रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करके शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। रोहित ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- जो भी तुम कभी चाहते हो वो सब डर के दूसरी तरफ है... खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 आज शे बुलगेरिया में।
कश्मीर में तनाव के बीच बॉलीवुड ने दिये ऐसे रिएक्शन, अनुपम खेर और मोहित रैना ने किए ये ट्वीट
बता दें, 'खतरों के खिलाड़ी शो' में इस बार करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, अदा खान, आरजे मलिष्का, बलराज समेत कई मशहूर टीवी सितारे नजर आएंगे।
बिग बॉस 13 के में इन 7 कंटेस्टेंट की जगह पक्की
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। शो सितंबर एंड से ऑनएयर होगा। सलमान खान इस बार भी बिग बॉस होस्ट करेंगे। बिग बॉस 13 में इस बार लोकेशन, थीम, कॉन्सेप्ट और टाइमिंग सब अलग होगा। आज हम आपको उन 7 सेलिब्रिटीज के नाम बताने वाले हैं जिन्होंने बिग बॉस साइन कर लिया है। आईबी टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक ये 7 प्रतियोगी बिग बॉस 13 के लिए लॉक हो चुके हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला
'बालिका वधू' से मशहूर हुए एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी बिग बॉस के लिए फाइनल बताया जा रहा है। सिद्धार्थ की सोशल मीडिया में अच्छी फैन फॉलोइंग है। देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ का सफर बिग बॉस में कैसा रहता है, रियल लाइफ में उनका नाम कई विवादों में फंस चुका है। जैसे- रैश ड्राइविंग, सेट पर हमेशा देर से आना, को-एक्टर्स संग लड़ाई झगड़ा, गाली-गलौच करना और बदतमीजी करना।
देवोलीना भट्टाचार्जी
स्टार प्लस के सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा हैं। 'साथ निभाना साथिया' के बाद वैसे भी देवोलीना किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। पिछले साल भी देवोलीना को बिग बॉस का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया, इस बार वो इस शो में नजर आ सकती हैं।
माहिका शर्मा
मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा भी बिग बॉस 13 में नजर आ सकती हैं। माहिका टीवी पर रामायण और FIR जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। पिछले साल भी खबर थी कि वो एडल्ट फिल्मों के स्टार और दोस्त डैनी डी के साथ बिग बॉस में नजर आएंगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। लेकिन इस बार माहिका का नाम बिग बॉस 13 के लिए फाइनल माना जा रहा है।
चंकी पांडे
एक्टर चंकी पांडे भी सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं। फिलहाल चंकी 'साहो' में नजर आने वाले हैं। चंकी पांडे को कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है, रियल लाइफ में भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है, उम्मीद है कि बिग बॉस 13 में भी वो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं।
राजपाल यादव
हाल ही में जेल से बाहर आए एक्टर राजपाल यादव भी बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने वाले हैं। बिग बॉस में आकर उनका करियर फिर से पहले जैसा चल सकता है।
आदित्य नारायण
बिग बॉस में कई बार मेहमान के तौर पर नजर आए सिंगर आदित्य नारायण इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। आदित्या का सलमान खान से अच्छा रिश्ता है, हालांकि कई बार आदित्य विवादों में फंस चुके हैं। आदित्य नारायण मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं।
Birthday Special: आदित्य नारायण का गानों से ज्यादा विवादों से रहा नाता, जानिए उनसे जुड़े विवाद
मुग्धा गोडसे
फिल्म फैशन से चर्चा में आई एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने बिग बॉस में आने के लिए हां कह दिया है। उनके बॉयफ्रेंड राहुल देव बिग बॉस 10 में नजर आए थे। हालांकि राहुल का स्वभाव शांत था और वो दर्शकों को लंबे समय तक एंटरटेन नहीं कर पाए इस वजह से शो से जल्दी बाहर हो गए। देखते हैं मुग्धा दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाती हैं।