Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान के साथ कैसे हैं रश्मि देसाई के रिश्ते, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान के साथ कैसे हैं रश्मि देसाई के रिश्ते, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

रश्मि देसाई, अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में नज़र आए थे। शो के विनर का खिताब सिद्धार्थ ने जीता था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 09, 2020 22:56 IST
Rashami Desai
Image Source : INSTAGRAM रश्मि देसाई ने अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किया खुलासा

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 को खत्म हुए भले ही काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी तक सुर्खियों में हैं। शो में टॉप 4 में पहुंचीं रश्मि देसाई की सिद्धार्थ शुक्ला संग बनती-बिगड़ती केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। वहीं, एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान को लेकर हुए कई खुलासों ने उनकी पूरी जिंदगी को नेशनल टीवी पर ओपन कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया है कि इन दोनों एक्टर के साथ अब उनके रिश्ते कैसे हैं।

शो खत्म होने के बाद रश्मि देसाई के फैंस के मन में ये जानने के लिए उत्सुकता है कि अब सिद्धार्थ शुक्ला संग उनके रिश्ते कैसे हैं? इस पर एक्ट्रेस ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अब हम लोग एक-दूसरे के साथ काफी कूल हैं, बल्कि मैंने सिद्धार्थ और शहनाज को उनके गाने 'भुला दूंगा' के लिए बधाई भी दी थी।'

अरहान खान को लेकर रश्मि देसाई ने कहा, 'उसने मुझे मैसेज भेजा था। थोड़ा-बहुत कम्युनिकेशन हुआ है, लेकिन तब मुझे पता था कि इससे आगे कुछ नहीं होने वाला है। ये सिर्फ बातचीत है। बिग बॉस के घर में ही हमारे बीच सबकुछ खत्म हो गया था।'

रश्मि से पूछा गया कि अगर अचानक उनका अरहान से सामना हो गया तो वो कैसे रिएक्ट करेंगी, इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कभी भी कुछ गलत नहीं किया तो मैं गलत सोचूंगी भी नहीं। मैं उससे मिलूंगी, लेकिन जितना जरूरी है, सिर्फ उतना ही। पहले की तरह कुछ भी नहीं हो सकता।'

बता दें कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रश्मि एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 4' में नज़र आ रही थीं, लेकिन कोरोना के लॉकडाउन के चलते शो की शूटिंग बंद कर दी गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement