Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने बताया क्या है उनका रिलेशनशिप स्टेटस

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने बताया क्या है उनका रिलेशनशिप स्टेटस

रश्मि देसाई आजकल अपने फैन्स के सवालों के जवाब दे रही हैं। उन्होंने हाल ही में फैन्स को अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में बताया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 24, 2020 11:28 IST
Rashami desai
Image Source : INSTAGRAM/IMRASHAMIDESAI रश्मि देसाई

टेलिविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फाइनलिस्ट रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन नए लुक में फोटोज शेयर करती रहती हैं। साथ ही फैन्स को उनके सवालों का जवाब देकर उनसे कनेक्टिड रहती हैं। रश्मि ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों के जवाब दिए। जहां उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में भी बताया।

जब रश्मि से उनके एक फैन ने इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा तो उन्होंने एक जिफ शेयर करते हुए लिखा 'पार्टी ऑन वन'। जिसका मतलब है कि वह सिंगल हैं। वहीं दूसरे फैन ने पूछा क्या आप किसी से प्यार करती हैं?  जिसके जवाब में रश्मि ने एक कोट शेयर किया। जिसमें लिखा था- खुद को पूरी तरह, ईमानदारी और शानदार तरीके से प्यार करो। बार-बार अपने प्यार में हूं।

आपको बता दें रश्मि देसाई टेलिविजन एक्टर अरहान खान के साथ रिलेशनशिप में थी। उन्होंने बिग बॉस 13 के घर में ही अरहान से ब्रेकअप कर लिया था। शो के दौरान रश्मि को पता चला था कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है।

रश्मि देसाई  गूगल के साथ कोलेबरेशन करने वाली पहली भारतीय टीवी अभिनेत्री के रूप में लिया जाएगा। प्लेटफॉर्म के बारे में आपको बता दें कि रश्मि को कैमियोज में देखा जाएगा, जहां वो इस सर्च इंजन पर उनके बारे में सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों के जवाब वीडियो के साथ पोस्ट करेंगी। उनके वीडियो सीधे पोस्ट किए जाएंगे और हर बार किसी भी शख्स द्वारा गूगल पर उनका नाम सर्च करने पर दिखाया जाएगा।

गूगल से हाथ मिलाने वाली पहली भारतीय टीवी एक्ट्रेस बनीं रश्मि देसाई, फैंस ने यूं जताई खुशी

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मि देसाई एकता कपूर के शओ नागिन 4 में नजर आ रही थीं। लॉकडाउन से पहले वह शो की शूटिंग कर रही थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement