Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. रश्मि देसाई और हिना खान का 'गेंदा फूल चैलेंज' हुआ वायरल, देखें वीडियो

रश्मि देसाई और हिना खान का 'गेंदा फूल चैलेंज' हुआ वायरल, देखें वीडियो

रश्मि देसाई और हिना खान टीवी की फेमस अभिनेत्रियां हैं और दोनों ही बिग बॉस में भी नज़र आ चुकी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 27, 2020 12:09 IST
Rashami Desai Vs Hina Khan
Image Source : INSTAGRAM रश्मि देसाई और हिना खान का 'गेंदा फूल चैलेंज'

बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस का म्यूजिक वीडियो 'गेंदा फूल' ना सिर्फ आम जनता बल्कि जानी-मानी हस्तियों के बीच भी छाया हुआ है। इसको लेकर #GendaPhoolChallenge चल रहा है, जिसके तहत लोग गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं। इंटरनेट पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और हिना खान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों ही रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नज़र आ चुकी हैं।

बिग बॉस 13 की रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'गेंदा फूल.. ये मेरा इस समय का फेवरेट सॉन्ग है।' ब्लैक लेदर पैंट और लाइट ब्राउन टॉप में रश्मि अपने कदम थिरका रही हैं।

वहीं, बिग बॉस 11 की फाइनलिस्ट हिना खान ने भी इसी गाने पर डांस किया है। उन्होंने अपने वर्कआउट गेटअप में भी डांस मूव्स किए हैं। इसमें हिना की फिट बॉडी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

बता दें रश्मि देसाई बिग बॉस के 13वें सीजन में टॉप 4 तक पहुंची थीं। इस शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे, जबकि आसिम रियाज दूसरे नंबर पर थे। इस शो के बाद रश्मि 'नागिन 4' में शलाखा के रोल में नज़र आ रही थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिलहाल शूटिंग बंद है।

हिना खान की बात करें तो वो बिग बॉस 11 में फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन शिल्पा शिंदे ने उन्हें मात देकर शो जीत लिया था। इस शो के बाद हिना 'कसौटी जिंदगी की 2' में नज़र आईं, लेकिन बाद में फिल्मों की शूटिंग के लिए उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement