Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पति हेमंत टोपीवाला से पहली बार कैसे मिली थीं 'रामायण' की 'सीता', दीपिका चिखलिया ने बताया दिलचस्प किस्सा

पति हेमंत टोपीवाला से पहली बार कैसे मिली थीं 'रामायण' की 'सीता', दीपिका चिखलिया ने बताया दिलचस्प किस्सा

दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 01, 2020 12:31 IST
Ramayana Sita Dipika Chikhlia First Meeting With Husband Hemant Topiwala, रामानंद सागर की 'रामायण' म- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @DIPIKACHIKHLIATOPIWALA Ramayana Sita Dipika Chikhlia First Meeting With Husband Hemant Topiwala, रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सुर्खियों में हैं।   

रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति हेमंत टोपीवाला संग फोटो शेयर कर फैंस से पूछा था कि क्या वो जानना चाहते हैं कि वो रियल जिंदगी में अपने 'राम' से कैसे मिली थीं? इस पर फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए उनकी शादी के बारे में जानने की उत्सुकता दिखाई थी। अब एक्ट्रेस ने इस दिलचस्प किस्से का खुलासा किया है।

दीपिका चिखलिया ने बताया कि सभी जानते हैं कि सीता अपने राम से कैसे मिली थीं, लेकिन मैं आपको आज सीक्रेट बताने जा रही हूं कि मेरे रियल लाइफ राम से मेरी कैसे मुलाकात हुई। 

एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटो शेयर की है। इसमें वो दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मेरे पति का परिवार 1961 से श्रृंगार नाम से  पारंपरिक भारतीय सौंदर्य प्रसाधन का निर्माण और बिक्री कर रहा है.. मेरी पहली फिल्म 'सुन मेरी लैला' थी और इसमें एक सीन था, जिसमें मैं एक एड की मॉडल बनी थी। ये विज्ञापन श्रृंगार काजल का था।'

दीपिका ने आगे लिखा, 'जब हम विज्ञापन के सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी हेमंत शूट देखने सेट पर आए थे। तभी हम पहली बार मिले थे। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए। हालांकि, हम दोनों एक-दूसरे के दिमाग में तब तक थे, जब तक हमारी दूसरी बार मुलाकात नहीं हुई।'

बता दें कि रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर 80 के दशक में हुआ था। इसके बाद कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में इसे फिर से दिखाने का फैसला किया गया। इस बार भी शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसमें अरुण गोविल ने राम, सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement