रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। कृष का म्यूजिक वीडियो जियूं कैसे रिलीज हो गई है। सुनील लहरी ने बेटे के म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन सोशल मीडिया पर किया है और फैन्स से बेटे को सपोर्ट करने की अपील की है।
सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रामायण का परिवार कृष को म्यूजिक वीडियो के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। साथ ही उन्होंने लिखा-दोस्तों आज मैं रामायण के पीछे की अनकही बातें के बदले कृष के वीडियो को प्रमोशन के लिए डाल रहा हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप लोग सपोर्ट करेंगे और मैक्स टू मैक्स हिट करेंगे।
वीडियो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, खुद सुनील लहरी कृष को शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें सुनील लहरी सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। इस शो में लक्ष्मण का किरदार निभाकर सुनील लहरी को जनता का ढेर सारा प्यार मिला है।