Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Video: राम कपूर ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले की बच्चों जैसी हरकत, इंजेक्शन लगते ही लगे हंसने

Video: राम कपूर ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले की बच्चों जैसी हरकत, इंजेक्शन लगते ही लगे हंसने

टीवी एक्टर राम कपूर ने कोरोना वैक्सीन लगवाया है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 04, 2021 7:42 IST
ram kapoor vaccinated
Image Source : INSTAGRAM/IAMRAMKAPOOR राम कपूर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन 

देश के कई हिस्से में कोरोना की दूसरी लहर ने फिर से लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। वायरस से संक्रमित होने वाली की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वायरस के खतरे को देखते हुए सेलेब्स भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने लगे हैं। अब 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे फेमस टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर राम कपूर ने भी वैक्सीन की पहले डोज ली है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका फनी अंदाज नजर आ रहा है। राम कपूर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

जयति भाटिया 'ससुराल सिमर का' सीजन 2 में करेंगी वापसी, कहा-'यह घर वापसी की तरह है'

राम ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्स जैसे ही उन्हें वैक्सीन लगाने आती है वो रोने जैसा चेहरा बना लेते हैं और ऐसा वो लगातार करते हैं। लेकिन, बाद में जैसे ही उन्हें इंजेक्शन लगता है वो हंसने लगते हैं। उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा- "ये सभी फ्रंटलाइन वर्कर बहुत कड़ी मेहनत करते है। इसलिए इन्हें हंसाना जरूरी है। सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद।"

TRP रिपोर्ट: 'कुंडली भाग्य' को लगा बड़ा झटका, वहीं 'ये रिश्ता...' में आया जबरदस्त उछाल

एक्टर के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि भारत में कोरोना के हालात एक बार बेकाबू होने लगे हैं। आए दिन किसी ना किसी अभिनेता के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। हालांकि, देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। लेकिन, कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है। 

पढ़ें टीवी से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें-

'अनुपमां' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना वायरस से हुईं संक्रमित, TRP में नंबर 1 है शो

Talaash Ek Sitaare Ki: शुरुआती फिल्मों से दीवाना बना देने वाली मिनिषा लांबा अब कहां हैं?

रुबीना दिलैक के शो 'शक्ति' में होगी एक और नई एंट्री, ये कलाकार निभाएंगे विलेन का किरदार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement