Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Video: मां के ऑपरेशन से पहले भावुक हुईं राखी सावंत, कहा- सलमान खान जैसा बेटा हर घर में हो...

Video: मां के ऑपरेशन से पहले भावुक हुईं राखी सावंत, कहा- सलमान खान जैसा बेटा हर घर में हो...

राखी सावंत की मां का फाइनल ऑपरेशन होने जा रहा है। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सलमान खान का आभार व्यक्त किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 19, 2021 12:11 IST
rakhi sawant mother cancer operation actress thanks to god and salman khan watch video
Image Source : INSTAGRAM: RAKHISAWANT2511 Video: मां के ऑपरेशन से पहले भावुक हुईं राखी सावंत, कहा- सलमान खान जैसा बेटा हर घर में हो...   

मशहूर अभिनेत्री और रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाली राखी सावंत ने एक बार फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ये भी कहा है कि उनके जैसा बेटा हिंदुस्तान के घर-घर में हो। आपको बता दें कि राखी की मां कैंसर से जूझ रही हैं। इस बुरे समय में सलमान और उनके परिवार ने राखी का काफी सपोर्ट किया। अब राखी की मां का फाइनल ऑपरेशन होने जा रहा है। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अभिनेता का आभार व्यक्त किया है। 

इस वीडियो में राखी सावंत अस्पताल में अपनी मां के पास मौजूद हैं। वो कह रही हैं- 'आज मेरी मॉम का ऑपरेशन है। फाइनली, कैंसर का ट्यूमर निकाल दिया जाएगा। मैं बहुत खुश हूं।' इसके बाद राखी की मां सलमान खान को धन्यवाद देते हुए बोलती हैं- 'हम परेशान थे कि अब हमारे पास पैसा नहीं है तो हम क्या करेंगे, लेकिन भगवान ने हमारे लिए सलमान खान को फरिश्ता बनाकर जीवन में भेजा। वो मेरा ऑपरेशन करवा रहे हैं। उनका पूरा परिवार मेरे लिए खड़ा है। मैं सभी को धन्यवाद करती हूं।'

राखी सावंत ने गोवा के क्लब में 'परदेसिया' गाना गाकर मचाया धमाल, वायरल हुआ वीडियो

इसके बाद राखी कहती हैं- 'थैंक्यू सलमान जी कि आपने आज मेरी मां की जान बचाई है। आपके कारण ही आज इतना बड़ा ऑपरेशन हो रहा हो। आपने हमे दुनिया का नंबर वन डॉक्टर दिया है। पूरे हिंदुस्तान के घर-घर में सलमान भाई और सोहेल भाई जैसा बेटा हो। मैं आपके पैरेंट्स को धन्यवाद करती हूं कि आप दोनों भाई हमारी फैमिली के लिए एंजेल बनकर आए।'

राखी ने एक और वीडियो शेयर किया है, इसमें उनकी मां ऑपरेशन थियेटर की तरफ जा रही हैं। राखी अपनी मां को ढांढस बंधाते हुए कहती हैं कि 'मां कोई टेंशन नहीं है। एकदम खुश रहना। जल्दी अच्छे होकर बाहर आना। हम सब इंतजार कर रहे। ऑल द बेस्ट।'

बता दें कि राखी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया था कि उनकी मां कैंसर से जूझ रही हैं, जिसके बाद सलमान खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। राखी ने इंस्टाग्राम पर सलमान का शुक्रिया अदा किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement