बिग बॉस का 14वां सीजन धमाकेदार होता जा रहा है। राखी सावंत और अभिनव शुक्ला के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अब दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ जाएगा कि रुबीना दिलैक अपना आपा खो देंगी और कुछ ऐसा कर देंगी, जिसकी बिग बॉस कभी इजाजत नहीं देते हैं।
कलर्स चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि राखी देवोलीना से कहती हैं, 'अब तक रिस्पेक्ट की सबकी, अब समय आ गया है।' इसके बाद राखी अभिनव को देखकर कहने लगती हैं, 'बीवी ने मना किया है क्या कि राखी से बात नहीं करनी है। जोरू बोलती है उठ तो उठ, बैठ तो बैठ..'।
Bigg Boss 14: राखी सावंत का चौंकाने वाला खुलासा, पहले से शादीशुदा है पति और...
राखी इतने पर ही नहीं मानती और अभिनव को ठरकी तक बोल देती हैं। इस पर अभिनव भड़क जाते हैं और कहते हैं, 'यही तेरी गंदगी है राखी। गंध। वाहियात औरत।'
राखी और अभिनव के बीच झगड़ा चल ही रहा था कि रुबीना अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और राखी पर बाल्टी में भरा पूरा पानी फेंक देती हैं। ये देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं।