Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा की संगीत और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा की संगीत और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) की शादी 16 जून को गोवा में है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 16, 2019 19:17 IST
 Rajeev Sen, Charu Asopa
Image Source : INSTAGRAM Rajeev Sen, Charu Asopa

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) की शादी 16 जून को गोवा में है। उसके पहले 14 जून को उनकी एंगेजमेंट सेरेमनी और 15 जून को संगीत और हल्दी सेरेमनी हुई थी। राजीव और चारू दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। एंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर करने के बाद उन्होंने हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है।

शादी में सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों रिनी और अलीशा के साथ आएंगी। टीवी एक्टर्स अमरीन चक्कीवाला, नील भट्ट और अलान कपूर भी इस शादी का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर सबकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

देखें, उनकी एंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें...

आपको बता दें कि राजीव और चारू ने 7 जून को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये न्यूज़ शेयर की थी।

अपनी शादी के बारे में चारू ने बॉम्बे टाइम्स से कहा था- ''ये एक इंटिमेट सेरेमनी होगी, जिसमें दोनों परिवार से 20-25 लोग शामिल होंगे। पहले हमारी शादी दिसंबर में होने वाली थी, लेकिन राजीव ने कहा कि उसमें बहुत समय है। इसलिए हमने 16 जून की डेट फाइनल की। दूसरों की छोड़िए, हमारे फैसले के बारे में जानकर हमारे परिवारवाले भी हैरान थे।''

चारू ने बताया था कि एंगेजमेंट वाइट अफेयर होगा। ''मैं हमेशा से क्रिश्चियन वेडिंग करना चहती थी। इसलिए हमने एंगेजमेंट क्रिश्चियन थीम से करने का फैसला लिया है। फेरा राजस्थानी और बंगाली रीति-रिवाज़ से होंगे। शादी का थीम रॉयल राजस्थानी होगा। मैं अभी शॉपिंग मोड में हूं। मैंने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। मैं शादी के बाद राजीव संग समय बिताना चाहती हूं।''

Also Read:

सोनम कपूर और आनंद आहूजा जापान में मना रहे हॉलिडे, देखें Photos

World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान मैच में रणवीर सिंह पहुंचे कमेंट्री बॉक्स में, सैफ अली खान, गुरु रंधावा भी आए नज़र

शाहिद कपूर ने बताया किस वजह से करीना कपूर खान की शादी नहीं की थी अटेंड

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement