मुंबई: इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन अब फिनाले के करीब आ पहुंचा है। हाउसमेट्स के अलावा पूरा देश ये जानने को बेताब है कि इस बार बिग बॉस का विनर कौन होगा? कौन होगा वो खुशनसीब जो बिग बॉस 13 की ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगा? 15 फरवरी को बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले है और उस दिन पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन है? लेकिन उससे पहले इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स का टेस्ट लेंगे और उनसे वो सवाल पूछेंगे जो पूरा देश उनके बारे में जानना चाहता है।
सोमवार, 10 फरवरी को रात 10:30 बजे ये कार्यक्रम कलर्स चैनल पर ऑन एयर होगा। उस दिन रजत शर्मा की अदालत बिग बॉस के घर में लगेगी और फाइनलिस्ट- सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, रश्मि देसाई, आसिम रियाज, आरती सिंह, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के तीखे सवालों का जवाब देंगे।
रजत शर्मा से जब बिग बॉस के अंदर जाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- "घर के अंदर नियमों को तोड़ा जा रहा है। घरवाले लगातार लड़ाई-झगड़े कर रहे हैं, और पूरा देश इसे देख रहा है, सोशल मीडिया में लोग बंट रहे हैं, ऐसे में मुझे लगा कि यह समय है जब मुझे घर के अंदर जाना चाहिए और घरवालों से पूछना चाहिए कि वे दबाव में क्यों आते हैं?''
रजत शर्मा शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी बातचीत करेंगे। रजत शर्मा ने कहा- "सलमान खान का विवादों से पुराना नाता है। वास्तव में, उनके इनपुट कभी-कभी घरवालों के बीच भ्रम पैदा करते हैं इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न पहले उनसे सवाल किया जाए और फिर प्रतियोगियों से पूछा जाए।''
बिग बॉस 13 को अच्छी टीआरपी मिल रही है और इसे बिग बॉस का सबसे इंट्रेस्टिंग सीजन कहा जा रहा है। यह दसवां सीजन है जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। रजत शर्मा हमेशा बिग बॉस के फैन रहे हैं और इस सीजन के सारे एपिसोड वो फॉलो कर रहे हैं।