Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Promo: फिनाले की रात राहुल वैद्य का एविक्शन, फैंस हुए हैरान

Bigg Boss 14 Promo: फिनाले की रात राहुल वैद्य का एविक्शन, फैंस हुए हैरान

अब इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस असमंजस में हैं कि क्या फिनाले की रात राहुल एलिमिनेट हो गए हैं!

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 05, 2020 13:22 IST
rahul vaidya shocking eviction before finale salman khan watch promo
Image Source : INSTAGRAM: @COLORSTV  फिनाले की रात राहुल वैद्य का एविक्शन

बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है। घर के अंदर अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, एजाज खान, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन बचे हैं। कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि होस्ट सलमान खान खुद राहुल वैद्य को घर से बाहर निकलने के लिए कहते हैं। अब इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस असमंजस में हैं कि क्या फिनाले की रात राहुल एलिमिनेट हो गए हैं!

प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान कह रहे हैं, "राहुल इतनी इच्छा नहीं है अब घर में रहने की? इस पर राहुल जवाब देते हैं - जी हां। इसके बाद सलमान कहते हैं, "शो की तरफ रुचि की कमी होने के चलते आप घर छोड़ दें।" ये सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। हालांकि, राहुल अपनी तरफ से स्पष्टीकरण देने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता है। 

Bigg Boss 14 December 4 Highlights: बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने के लिए घरवालों के बीच खींचतान

आपको बता दें कि घर के अंदर पुराने सीजन के कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं। इनमें राखी सावंत, अर्शी खान, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, विकास गुप्ता और मनु पंजाबी शामिल हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि राखी सावंत स्टेज पर सलमान खान के साथ जमकर मस्ती करती हैं। 

राखी सावंत का पुराना वीडियो भी शेयर किया गया है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन एक्स कंटेस्टेंट्स के आने के बाद घर में क्या धमाल मचेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement