Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. प्रिया बथीजा ने डीजे कंवलजीत के साथ असफल शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं घरेलू हिंसा का शिकार थी

प्रिया बथीजा ने डीजे कंवलजीत के साथ असफल शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं घरेलू हिंसा का शिकार थी

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'डायन' एक्ट्रेस प्रिया बथीजा की दूसरी शादी खतरे में है और वह अपने पति डीजे कंवलजीत से अलग रह रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 29, 2019 17:56 IST
 Priya Bhatija
Image Source : INSTAGRAM Priya Bhatija

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'डायन' एक्ट्रेस प्रिया बथीजा की दूसरी शादी खतरे में है और वह अपने पति डीजे कंवलजीत से अलग रह रही हैं। प्रिया और कंवल ने मई 2017 में शादी की थी। कंवल रायपुर में डीजे हैं। प्रिया और कंवल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दिसंबर 2016 में हुई थी। प्रिया ने 2009 में एक्टर जतिन शाह से पहली शादी की थी, लेकिन दो साल बाद उनका तलाक हो गया था। प्रिया ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए बताया कि वह घरेलू हिंसा का शिकार थीं। उन्होंने इस इंटरव्यू में और भी कई बातें शेयर की।

उन्होंने कहा- ''यह दुखद है कि मुझे इस बारे में बात करना पड़ रहा है। आप समझ सकते हैं कि जिस लड़की का दूसरी बार तलाक होने जा रहा है, वह कैसा महसूस कर रही होगी। दूसरी लड़कियों की तरह मैं भी फेयरीटेल वेडिंग चाहती थी, नहीं तो मैं शादी ही क्यों करती? लव मैरिज में विश्वास खो देने के बाद इस बार मैंने अरैंज मैरिज करने की सोची। मुझे लगा सब अच्छा होगा इसलिए मैंने अपने करियर पर भी ब्रेक लगा दिया था और मैं रायपुर में अपने पति के साथ समय बिताने लगी थी।''

''लेकिन जो मैंने सोचा, उसका एकदम उल्टा हुआ। शादी के बाद जब मैं रायपुर अपने पति और सास-ससुर के साथ रहने गई, तब मुझे पता चला कि मेरा पति मुंबई में सैटल होना चाहता है। पहले मुझे लगा कि इससे अच्छा और क्या हो सकता है, लेकिन मेरे सास-ससुर जिद्द पर अड़ गए कि अभी ही मुंबई चले जाओ। मैंने अपने पति के करियर में बहुत मदद की, लेकिन उसने हमारे रिश्ते को गंभीरता से नहीं लिया। मैं उसके लिए मुंबई का टिकट थी।''

''मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन बॉम्बे टाइम्स के आर्टिकल के बाद मुझे इस बारे में बात करना पड़ रहा है। मैं बता दूं कि मैं घरेलू हिंसा का शिकार थी और जब यह बर्दाश्त से बाहर हो गया तो मैंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एनसी भी फाइल की थी।''

''मैं उसे ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगी। यह दुखद है कि यह ऐसे खत्म हुआ। उसने मुझे म्यूचल कंसेंट से तलाक के कागल़ पर साइन करवाया। मेरे डैड इसे खत्म करवाना चाहते थे इसलिए मैं मान गई। मैं माफ करने में विश्वास रखती हूं। उसने अपनी बारे में कई बातें छुपाई थीं, जो शादी के बाद बाहर आईं।''

''इसके बावजूद मुझे सम्मान नहीं मिला और शारीरिक और भावनात्मक तौर पर मुझे ट्रॉमा से गुज़रना पड़ा। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं काम कर रही हूं और मैं अपने फैंस से वादा करती हूं कि आगे उन्हें मेरा और भी अच्छा काम देखवने मिलेगा।''

Also Read:

सलमान खान इंदौर से 'दबंग 3' की शूटिंग छोड़कर वोट डालने पहुंचे मुंबई

Lok Sabha Elections 2019: वोट करने पहुंचे वरुण धवन ने बूढ़ी औरत की मदद की, मौजदू लोग देखते रह गए

कटरीना कैफ ने 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस करने के सवाल पर कहा ये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement