रियलिटी डांस शो नच बलिए 9 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के मोस्ट फेमस, कंट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग नच बलिए सीजन 9 का खिताब प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपने नाम कर लिया है। साथ ही साथ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया नच बलिए 9 के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो चुकी है और विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी को विनर घोषित किया गया है।
बता दें कि प्रिंस नरूला ने अभी तक जितनी भी रियलिटी शो की है उन सब में उन्हें जीत हासिल हुई है।
शो के पहले रनरअप अनिता हस्सनंदनी और रोहित रेड्डी की जोड़ी का नाम सामने आ रहा है। वहीं सेकेंड रनरअप विशाल आदित्या सिंह और मधुरिमा तुली का नाम सामने आ रहा है।