Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Nach Baiye 9: डांस की रिहर्सल के दौरान पूजा बनर्जी को लगी चोट, हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद छोड़ा शो

Nach Baiye 9: डांस की रिहर्सल के दौरान पूजा बनर्जी को लगी चोट, हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद छोड़ा शो

'नच बलिए 9' में पूजा और संदीप के अलावा मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह, उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेव और अविनाश सचदेव-पलक पुरुषवानी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 17, 2019 16:09 IST
डांस रिहर्सल के दौरान घायल हुईं पूजा बनर्जी
डांस रिहर्सल के दौरान घायल हुईं पूजा बनर्जी

मुंबई: पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में अनुराग बासु की बहन निवेदिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) इन दिनों Nach Baliye 9 में नज़र आ रही थीं, लेकिन उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है। अब आप पूजा को शो में डांस करते हुए नहीं देख पाएंगे, क्योंकि उन्हें रिहर्सल के दौरान गंभीर चोट आई है।

दरअसल पूजा डांस की रिहर्सल कर रही थीं। इस दौरान उन्हें गहरी चोट लग गई। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा। उनके हाथ और पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है। खबरों की मानें पूजा और उनके पति ने शो छोड़ने का फैसला किया है।

Pooja Banerjee

Pooja Banerjee

शो में अनुराग का किरदार निभाने वाले एक्टर पार्थ समथान भी हॉस्पिटल पहुंचे और पूजा का हालचाल जाना। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर पूजा की फोटो शेयर करते हुए जल्द ठीक होने की कामना की है।

Parth Samthaan Instagram Status

Parth Samthaan Instagram Status

बता दें कि पूजा ने पति संदीप सेजवाल के साथ 'नच बलिए 9' में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। इससे पहले स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट फैजल खान भी चोटिल हो चुके हैं।  

Also Read:

कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर नहीं आएंगे नजर, शो को लेकर तोड़ी चुप्पी

आमिर खान की बेटी इरा के नाटक 'यूरिपिड्स मेडिया' में युवराज की वाइफ हेज़ल कीच निभाएंगी लीड रोल

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement