Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'पवित्र रिश्ता 2' का नया वीडियो आया सामने, शहीर शेख को देख फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, दिया ऐसा रिएक्शन

'पवित्र रिश्ता 2' का नया वीडियो आया सामने, शहीर शेख को देख फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बेहद इमोशनल हो गए। इस सीरियल में मानव का किरदार शहीर शेख निभा रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 28, 2021 17:54 IST
pavitra rishta 2 new video sushant singh rajput ankita lokhande shaheer sheikh
Image Source : INSTA: ANKITA LOKHANDE 'पवित्र रिश्ता 2' का नया वीडियो आया सामने 

'पवित्र रिश्ता 2' सीरियल जल्द ही शुरू होने वाला है। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और शहीर शेख नज़र आ रहे हैं। अंकिता अपने पुराने किरदार को दोहरा रही हैं तो शहीर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का रोल निभाया है। 'मानव' के रूप में ही सुशांत को लोकप्रियता हासिल हुई थी। ऐसे में सुशांत की जगह शहीर को देखने के बाद फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने कहा कि सुशांत के बिना ये सीरियल अधूरा है तो कोई कह रहा है कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। 

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें अंकिता और शहीर की अर्चना व मानव के रूप में जर्नी दिखाई गई है। कैसे दोनों की मुलाकात होती है और कैसे वे शादी के मुकाम तक पहुंचते हैं। अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- 'हवा में प्यार तो होगा ही, जब मानव और अर्चना होंगे। उनकी प्यार की जर्नी को ज्वॉइन करिए, जो जल्द ही पवित्र रिश्ता में बदल जाएगा। #ZEE5 पर जल्द ही। #ItsNeverTooLate'

Video: अंकिता लोखंडे ने रणवीर-दीपिका के हिट गाने 'लाल इश्क' पर किया जबरदस्त डांस, मूव्स देख हो जाएंगे फिदा

इस वीडियो पर सुशांत के फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- 'सुशांत को याद कर रहा हूं'। दूसरे ने कमेंट किया- 'आपको इसमें सुशांत की जगह नहीं लेनी चाहिए थी.. वह इस भूमिका में अमर हैं।'

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के कमेंट्स

Image Source : INSTA
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के कमेंट्स 

हालांकि, शहीर के फैंस को उनका ये अवतार पसंद आ रहा है। उनकी एक्टिंग की छोटी सी झलक ने ही फैंस को दीवाना बना दिया है। 

'पवित्र रिश्ता 2' में अंकिता अर्चना के रूप में अपनी भूमिका को दोहरा रहीं है, वहीं अभिनेता शहीर शेख को मानव देशमुख की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, जो चरित्र मूल रूप से सुशांत और बाद में हितेन तेजवानी द्वारा निभाया गया था।

सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक टेलीविजन अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया था। एकता ने सुशांत को एक अभिनेता के रूप में बालाजी टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में लॉन्च किया था। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वे बाद में बालाजी के शो 'पवित्र रिश्ता' में मानव देशमुख के रूप में लोकप्रिय हुए।

(IANS इनपुट के साथ) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement