Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पवित्रा पुनिया चाहती हैं एजाज खान जीते बिग बॉस 14 का खिताब

पवित्रा पुनिया चाहती हैं एजाज खान जीते बिग बॉस 14 का खिताब

फाइनलिस्ट एजाज खान के अलावा शो में राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और जैस्मीन भसीन हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 23, 2020 12:59 IST
pavitra puna
Image Source : INSTAGRAM/@PAVITRAPUNIA._FP पवित्रा पुनिया चाहती हैं एजाज खान जीते बिग बॉस 14 का खिताब

मुंबई: रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 14 की प्रतियोगी रह चुकी पावित्रा पुनिया चाहती हैं कि मौजूदा सीजन के विजेता एजाज खान बनें। पावित्रा ने आईएएनएस को बताया, "मैं चाहती हूं कि एजाज (खान) इस शो को जीतें क्योंकि वह शो में अपनी एंट्री के बाद से खुद को साबित कर रहे हैं, इसलिए मैं उसके लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रही हूं।"

फाइनलिस्ट एजाज खान के अलावा शो में राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और जैस्मीन भसीन हैं। इसके अलावा इस महीने शो में आए राखी सावंत, कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, अर्शी खान, राहुल महाजन और मनु पंजाबी भी प्रतिभागी के रूप में लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं।

जब पवित्रा पुनिया पर लगा शादी छिपाने का आरोप

सुमित माहेश्वरी नाम के एक होटेलियर ने आरोप लगाया था कि बिग बॉस 14 से इविक्टेड प्रतिभागी पवित्रा पुनिया ने उनकी शादी को छुपाया और चार बार उन्हें धोखा दिया। शो में पवित्रा यह बताती हैं कि वह इंगेज्ड हैं, लेकिन वह किसके साथ इंगेज्ड हैं, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था। पवित्रा ने इससे पहले पारस छाबड़ा और प्रतीक सेहजपाल के साथ अपने संबंधों को लेकर बात की थी। सुमित ने बताया कि पवित्रा ने उनसे उनकी शादी को एक राज की तरह छुपाने के लिए कहा था।

इससे पहले, पारस ने बताया था कि पवित्रा ने उसके पति को लेकर उसे धोखा दिया था। सुमित ने अब दावा किया है कि उसका पति वह ही था, जिसे लेकर धोखा देने की बात कही जा रही है।

सुमित ने यूट्यूब चैनल फीफाफूज से कहा, "हम अभी भी पति पत्नी हैं। हमने पहले इंगेजमेंट की और फिर शादी की। लेकिन उसने इसका खुलासा नहीं किया। पवित्रा ने शादी के दौरान चार बार अफेयर किया। "

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement