Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया ने ट्रोल्ज़ को दिया करारा जवाब, एजाज खान संग रिश्ते पर उठाए थे सवाल

Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया ने ट्रोल्ज़ को दिया करारा जवाब, एजाज खान संग रिश्ते पर उठाए थे सवाल

एजाज खान संग रिश्ते पर सवाल उठाने वाले लोगों को पवित्रा पुनिया ने करारा जवाब दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 01, 2021 9:15 IST
pavitra punia reply to trollers
Image Source : INSTAGRAM: EIJAZKHAN पवित्रा पुनिया ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' में अपने प्यार का इजहार करने के बाद घर के बाहर भी एजाज खान और पवित्रा पुनिया का प्यार बरकरार है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो इनके रिश्ते पर सवाल उठाते रहते हैं। इन लोगों को अब पवित्रा ने करारा जवाब दिया है। 

दरअसल, लोगों का मानना है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता फेक है। दोनों पब्लिसिटी के लिए एक-दूसरे के साथ होने का नाटक कर रहे हैं। इस बात की जानकारी जब पवित्रा को हुई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर खरीखोटी सुनाई। 

बिग बॉस 14: क्या जल्द ही गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया संग शादी करने वाले हैं एजाज खान? एक्टर ने दिया ये जवाब

पवित्रा पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, "डियर ट्रोलर्स, प्लीज नफरत फैलाना बंद करें और मेरे व एजाज खान के रिश्ते पर अपने कमेंट करना रोक दें। हम एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं और इसे साबित करने के लिए हेटर्स के अप्रूवल की कोई जरूरत नहीं है। हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।'

आपको बता दें कि पवित्रा और एजाज की मुलाकात बिग बॉस के घर में ही हुई थी, जहां शुरुआत में दोनों की काफी नोंकझोंक हुई, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। उन्होंने शो में ही एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और घर के बाहर भी साथ में हैं। 

पवित्रा और एजाज सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा करते रहते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement