Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'पटियाला बेब्स' अभिनेत्री अशनूर कौर की खुशी का नहीं है ठिकाना, CBSE बोर्ड 12वीं क्लास में मिले 94% अंक

'पटियाला बेब्स' अभिनेत्री अशनूर कौर की खुशी का नहीं है ठिकाना, CBSE बोर्ड 12वीं क्लास में मिले 94% अंक

टीवी की मशहूर अभिनेत्री अशनूर कौर ने अपने माता-पिता का सिर और भी फक्र से ऊंचा कर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 31, 2021 20:46 IST
Ashnoor Kaur
Image Source : INSTAGRAM/ ASHNOORKAUR Ashnoor Kaur

टीवी की मशहूर अभिनेत्री अशनूर कौर ने अपने माता-पिता का सिर और भी फक्र से ऊंचा कर दिया है। अशनूर कौर इस बार 12वीं क्लास में थीं। शुक्रवार को रिजल्ट जैसे ही आया तो अशनूर कौर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अशनूर ने CBSE 12वीं क्लास में 94 प्रतिशत अंक लेकर आई हैं। 

Video: मेकअप कर रहीं शहनाज गिल का अचानक बदल गया Look, ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखीं स्टनिंग

ई टाइम्स से बातचीत करते हुए अशनूर कौर ने अपनी खुशी जाहिर की। अभिनेत्री ने कहा- 'मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। 10वीं में मैंने 93 प्रतिशत अंक पाए थे। मैंने सोचा था कि 12वीं में इससे ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करूंगी। मैंने पढ़ाई के चलते किसी भी नए प्रोजेक्ट का ऑफर नहीं लिया। केवल पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहती थी। ये अंक पाकर बहुत खुश हूं। ऐसा लग रहा है कि मेरी मेहनत सफल हो गई।'

बिग बॉस 15 के पहले कंटेस्टेंट का हुआ खुलासा, ये मशहूर सिंगर होंगी सलमान खान के शो का हिस्सा

रिजल्ट आने के बाद अशनूर कौर ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की। इसके साथ ही अपने दिल की बात इस पोस्ट में लिखी। अशनूर कौर ने लिखा- '94 प्रतिशत स्कोर किया। बहुत खुशी महसूस हो रही है क्योंकि मैंने खुद को और अपने करीबियों को निराश नहीं किया। कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई। मुझे बस इतना कहना है जहां चाह है वहां हमेशा रास्ता निकल ही आता है।' 

अशनूर कौर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल्स में 'झांसी की रानी', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', देवों के देव महादेव', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'पटियाला बेब्स' शामिल हैं। फिल्मों में 'संजू' और 'मनमर्जियां' शामिल हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail