Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13: पारस-माहिरा के बीच बढ़ती नजदीकी पर गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 13: पारस-माहिरा के बीच बढ़ती नजदीकी पर गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने आखिरकार पारस और माहिरा शर्मा के बीच बढ़ती नजदीकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

Written by: IANS
Published : December 26, 2019 7:00 IST
Bigg Boss 13
बिग बॉस 13

'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने आखिरकार पारस और माहिरा शर्मा के बीच बढ़ती नजदीकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आकांक्षा ने पारस के रवैये के बारे में और घर में उन दोनों के रिश्ते के बारे में बोले जा रहे झूठ और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी नई दोस्ती के बारे में बताया।

टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा ने कहा, "मैं माहिरा की मां का आदर करती हूं। उन्होंने कभी भी मेरे बारे में खराब बातें नहीं की, बल्कि मेरे प्रति उन्होंने फिक्र जताया। यहां तक कि मेरे भी पुरुष मित्र हैं, लेकिन पारस और माहिरा के बीच जो चल रहा है, वह दोस्तों के बीच नहीं होता। वे जो कुछ भी कर रहे हैं वह जोड़ी के बीच होता है। खासतौर पर वो अंतरंग इशारें, वो लव बाइट जो पारस ने माही को दिया है वह कपल्स के बीच होता है।"

आखिर क्यों रश्मि ने नंदीश संधु से लिया तलाक?

हालांकि इन सब के बावजूद आकांक्षा पारस का समर्थन करती हैं।

उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैंने उसका समर्थन करना बंद कर दिया है। मैं अब भी पारस का समर्थन करती हूं और तब तक करूंगी जब तक वो शो में रहेंगे, क्योंकि इससे हमारे रिलेशनशिप का कुछ लेना देना नहीं है। मैं जानती हूं कि मैं उनके जीवन में एक मजबूत स्तंभ की तरह हूं, ऐसे में मैं उनका समर्थन करना नहीं बंद कर सकती।"

आकांक्षा ने कहा कि अब वह परिपक्व हो चुकी है और जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगी​

Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा की बिना विग पहने वीडियो हुई वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement