Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार है पंकज कपूर का शो 'ऑफिस ऑफिस', जानिए कब और कहां होगा टेलिकास्ट

एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार है पंकज कपूर का शो 'ऑफिस ऑफिस', जानिए कब और कहां होगा टेलिकास्ट

पंकज कपूर का 'ऑफिस ऑफिस' शो एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार है। शो का दोबारा टेलिकास्ट होने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 12, 2020 6:42 IST
office Office
ऑफिस ऑफिस

कोरोनावायरस महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय टीवी शो 'ऑफिस ऑफिस' का पुन: प्रसारण फिर से शुरू हुआ। शो में पंकज कपूर सेवानिवृत्त स्कूल मास्टर मुसद्दी लाल त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे हैं, और व्यंग्यपूर्ण तरीके से भ्रष्ट कार्यालयों में काम करते नजर आ रहे हैं।

शो की वापसी की खबर सुनकर, अभिनेता देवेन भोजानी, जिन्होंने इस शो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे भावुक हो गए।

भोजानी ने कहा, "मुझे जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि 'ऑफिस ऑफिस' फिर से प्रसारित हो रहा है। हमने 2001-2002 में शो बनाया था, और लगभग दो दशकों के बाद यह फिर से ऑन एयर होगा। यह शो अब भी उसी तरह से भरोसेमंद है, जैसा कि एक आम आदमी तब पीड़ित होता है जब उसे भ्रष्ट लोगों के कार्यालयों के बीच कुछ महत्वपूर्ण काम करने की आवश्यकता होती है।"

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन की अवधि में, जब पूरी दुनिया तनाव, दर्द और उदासी से गुजर रही है, उस समय 'ऑफिस ऑफिस' लोगों का मन वहां से डाइवर्ट करने का काम करेगा। मैं खुद इस शो को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।"

'ऑफिस ऑफिस' 12 अप्रैल से सोनी सब पर प्रसारित होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement