Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'नागिन 5' में दिखेंगी 4 नागिन, सुरभि चांदना और हिना खान के साथ मौनी रॉय, सुरभि ज्योति भी आएंगी नजर

'नागिन 5' में दिखेंगी 4 नागिन, सुरभि चांदना और हिना खान के साथ मौनी रॉय, सुरभि ज्योति भी आएंगी नजर

नागिन 5 में हिना खान और सुरभि चांदना के अलावा मौनी रॉय और सुरभि ज्योति भी वापसी करेंगी

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 12, 2020 16:27 IST
naagin 5, surbhi jyoti, mouni roy
Image Source : TWITTER  'नागिन 5' में दिखेंगी ओरिजनल नागिन मौनी रॉय

अलौकिक फंतासी थ्रिलर टीवी शो नागिन ’ने पहले सीजन की शुरुआत से ही दर्शकों को इससे जोड़े रखा। एकता कपूर का शो नागिन लोगों ने इतना पसंद किया कि शो अपने पांचवें सीज़न के साथ वापस आ रहा है। हर गुजरते मौसम के साथ शो और बड़ा होता जा रहा है। पहले खबर सामने आई कि हिना खान और सुरभि चांदना को मुख्य भूमिका निभाने के लिए फाइनल किया गया है और अब खबर आई है कि इस सीजन में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'एकता अपने पिछले सीज़न का स्पर्श इस एक के साथ बरकरार रखना चाहती थीं, इसलिए पिछले सीज़न की नागिन्स मौनी रॉय और सुरभि ज्योति को नागिन 5 का हिस्सा बनाना चाहती हैं।''

कंफर्म: लॉकडाउन के बाद खत्म होगा 'नागिन 4', अगले सीजन को लेकर एकता कपूर ने किया खुलासा

hina khan, surbhi, naagin 5

Image Source : INSTAGRAM/HINAKHAN/SURBHICHANDNA
hina khan, surbhi chandna

चार लीडिंग लेडीज को नागिन के रोल में एकसाथ देखना दर्शकों के लिए भी बेहद आकर्षक होगा। मौनी रॉय ने पहले दो सीज़न के लिए शो में भाग लिया और दर्शकों को अपने नागिन अवतार से प्रभावित किया। इसी तरह, सुरभि ज्योति ने सीजन 3 में मुख्य भूमिका निभाई और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रशंसकों के लिए यह एक उपहार होगा कि उनकी पसंदीदा नागिन्स सीजन 5 में भी नजर आएंगी।

प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को लेकर 'नागिन' फिल्म बनाना चाहती थीं एकता कपूर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement