Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TV एक्ट्रेस मोना सिंह की शादी की Inside फोटोज आईं सामने, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

TV एक्ट्रेस मोना सिंह की शादी की Inside फोटोज आईं सामने, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

मोना सिंह के दोस्त गौरव गेरा ने इंस्टाग्राम पर शादी की कई इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 28, 2019 20:22 IST
Mona Singh Wedding Pics
Image Source : INSTAGRAM मोना सिंह की शादी की फोटोज आईं सामने

फेमस टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह ने बीते शुक्रवार को साउथ के इनवेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन संग पंजाबी रीति-रिवाज से शादी कर ली। सोशल मीडिया पर पहले से ही शादी की कई फोटोज वायरल हो रही हैं, लेकिन अब इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इस वेडिंग में टीवी की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की थी। 

मोना ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो श्याम को वरमाला पहना रही हैं। मोना इस तस्वीर में बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'प्यार, हंसी और एक खुशी भरी जिंदगी।'

'नागिन' पर सीरियल नहीं, बल्कि फिल्म बनाना चाहती थीं एकता कपूर, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को दिया था ऑफर

वहीं, मोना के दोस्त गौरव गेरा ने इंस्टाग्राम पर शादी की कई इनसाइड फोटोज शेयर की हैं। इनमें मोना और श्याम शादी की रस्में निभाते नज़र आ रहे हैं। इस प्राइवेट वेडिंग में करीबी दोस्त, रिश्तेदार और टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।  

खबरों की मानें तो श्याम गोपालन तलाकशुदा हैं। ये उनकी दूसरी शादी है और उन्हें 10 साल का बेटा भी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement