Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. नव्या फेम सौम्या सेठ ने किया शॉकिंग खुलासा, घरेलू हिंसा की ओर किया इशारा

नव्या फेम सौम्या सेठ ने किया शॉकिंग खुलासा, घरेलू हिंसा की ओर किया इशारा

टीवी शो 'नव्या' में नज़र आईं एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Somya Seth) ने शो के 8 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट लिखा, जिसे पढ़कर ऐसा लगता है कि उनके और उनके पति अरुण कपूर के बीच कुछ ठीक नहीं है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 06, 2019 16:36 IST
Navya actress Somya Seth hints at domestic violence
Image Source : INSTAGRAM Navya actress Somya Seth hints at domestic violence 

टीवी शो 'नव्या' में नज़र आईं एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Somya Seth) ने शो के 8 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट लिखा, जिसे पढ़कर ऐसा लगता है कि उनके और उनके पति अरुण कपूर के बीच कुछ ठीक नहीं है और वह घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं। सौम्या और साहिर शेख स्टारर 'नव्या' का प्रीमियर 4 अप्रैल, 2011 को हुआ था। सौम्या फिलहाल यूएस में रहती हैं और उनका एक बेटा भी है।

नव्या ने अपने पोस्ट में लिखा- ''8 साल पहले जब मैंने नव्या की शुरुआत की थी, तब मैं 21 साल की थी...मैं चाहती थी कि दुनिया प्यार में विश्वास करें। मैं चाहती थी कि दुनिया की मुश्किलें प्यार से सही हो जाएं। मैं सोचती थी कि सब प्यार करने और पाने के हकदार हैं। मैं अपने देश में थी। मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहती थी, जिन्होंने मुझे बुरी चीजों से बचाया।''

''मैं बड़ी हुई-मैंने हिंसा देखा, ड्रग्स (कोकीन) देखा, मैंने नफरत देखी, जलन देखा, अन्याय देखा, शारीरिक शोषण देखा। मैंने बुरे दिल के साथ खूबसूरत चेहरों को देखा। लोग जो अच्छे दिखते हैं, लेकिन दिल और दिमाग से बीमार हैं।''

''नव्या करने के 8 साल बाद मुझे समझ आ गया है कि प्रिंस चार्मिंग बहुत तुच्छ धारणा है। लड़कियों को सिर्फ अपने दिल की सुननी चाहिए और उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी खुशी किसी लड़के पर निर्भर नहीं करती। आज मैं कह सकती हूं कि ईमानदार होना महंगा, मूल्यहीन, दर्दनाक और बेवकूफाना है।''

''मैं यह ज़रूर कहना चाहूंगी कि नव्या एक खूबसूरत सपना था और मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे कुछ दिनों के लिए इसे जीने का मौका मिला था। वो मेरी ज़िंदगी के कुछ खूबसूरत लम्हें थे। आम लड़की की खास कहानी...''

सौम्या ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अरुण कपूर से जनवरी, 2017 में शादी की थी। अगस्त, 2017 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। सौम्या इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनके पति के साथ उनकी कोई तस्वीर नहीं है। लगता है उन्होंने अरुण की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

पिछले साल जून में सौम्या ने अपने पति का घर छोड़ दिया था और अपने बेटे के साथ नए घर में शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने अपने नए घर की चाबियों की तस्वीर भी शेयर की थी।

Also Read:

रणवीर सिंह कपिल देव से सीख रहे हैं क्रिकेट की बारीकियां, दोनों पहुंचे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

बीमारी के बाद पहली बार इरफान खान ने शुरु की 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग, लोकेशन से आई पहली तस्वीरें

Nach Baliye 9: टीवी के सबसे बड़े डांस शो में हिना खान-दृष्टि धामी सहित नजर आ सकती हैं ये 10 दमदार जोड़ियां

रणवीर सिंह कपिल देव से सीख रहे हैं क्रिकेट की बारीकियां, दोनों पहुंचे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement