Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Nach Baliye 9 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, उर्वशी ढोलकिया पर भड़कीं रवीना टंडन

Nach Baliye 9 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, उर्वशी ढोलकिया पर भड़कीं रवीना टंडन

शो में एलिमिनेटेड जोड़ी मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह और उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वापसी करेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 13, 2019 18:44 IST
Nach Baliye 9
Nach Baliye 9

मुंबई: फेमस डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' (Nach Baliye 9) के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में एलिमिनेटेड जोड़ी मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह और उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वापसी करेंगे। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि जज रवीना टंडन, उर्वशी पर भड़कती नज़र आ रही हैं।

दरअसल, उर्वशी ढोलकिया शो से एलिमिनेट होने से खुश नहीं थीं। उन्होंने शो और जज के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था। 

प्रोमो में रवीना कह रही हैं, 'मौका दिया गया है यहां पर आप लोगों को.. बाहर जाकर आपको उल्टा-सीधा बोलने का कोई हक नहीं है।' इस पर उर्वशी बोलती हैं, 'इस मंच पर कभी बोलने का मौका मिला है।' तभी जज अहमद खान उर्वशी को टोक देते हैं और कहते हैं, 'रवीना को अपनी बात पूरी करने दो।'

अब देखना होगा कि उर्वशी इसका क्या जवाब देती हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते पैर में चोट लगने की वजह से फैजल खान और मुस्कान शो से बाहर हो गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail