Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Nach Baliye 9: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी आएगी नज़र!

Nach Baliye 9: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी आएगी नज़र!

डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' जल्द शुरू होने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 06, 2019 06:40 am IST, Updated : Jun 06, 2019 06:41 am IST
Prince Narula, Yuvika Chaudhary- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Prince Narula, Yuvika Chaudhary

डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' जल्द शुरू होने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के क्यूट कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शो में नज़र आएंगे। कुछ दिनों से उनके शो में आने की खबरें चल रही थी और अब लगता है उनका आना कंफर्म हो गया है।

स्पॉटबॉय ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कपल ने इस शो के लिए हां कह दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया है। प्रिंस और य़ुविका इसके पहले साथ में 'बिग बॉस 9' में नज़र आए थे।

'बिग बॉस 9' में ही उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी और अब दोनों शादीशुदा हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में शादी की थी, जिसमें टीवी के कई सेलेब्स पहुंचे थे।

'नच बलिए' का पिछला सीज़न दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया ने जीता था। इस साल 'नच बलिए' को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बार शो में कुछ एक्स कपल्स अली गोनी-नताशा, मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह भी नज़र आएंगे।

प्रिंस और युविका की बात करें तो शादी के बाद दोनों पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नज़र आएंगे।

Also Read:

Bharat Movie Review: कैसी है सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत'

B'Day Special: जानें कैसे बस डिपो में 100 रुपए की नौकरी करने वाला बलराज दत्त रातों-रात बना सुनील दत्त

Video: ईद के मौके पर फैंस पहुंचे सलमान खान के घर, इस अंदाज में दी मुबारबाद

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement