Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Nach Baliye 9: पहले एपिसोड में ये 5 जोड़ियां होंगी सुरक्षित, जबरदस्त परफॉर्मेंस देख जज देंगे Hi-Five

Nach Baliye 9: पहले एपिसोड में ये 5 जोड़ियां होंगी सुरक्षित, जबरदस्त परफॉर्मेंस देख जज देंगे Hi-Five

'नच बलिए' के धमाकेदार आगाज के बाद अब कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार 12 जोड़ियों ने शो में हिस्सा लिया है। वहीं, डांस रिएलिटी शो को रवीना टंडन और अहमद खान जज कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 24, 2019 15:58 IST
Nach Baliye 9
Image Source : INSTAGRAM Nach Baliye 9

स्टार प्लस पर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' के 9वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस बार अलग-अलग थीम पर 12 जोड़ियों ने एंट्री मारी है। शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं तो एक्ट्रेस रवीना टंडन और डायरेक्टर-कोरियोग्राफर अहमद खान बतौर जज नजर आ रहे हैं। इस सीजन का पहला एपिसोड आ चुका है, लेकिन अब आगे आने वाले एपिसोड्स में प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं।

दरअसल, इस नए कॉन्सेप्ट के तहत जो कंटेस्टेंट्स सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे, उन्हें जज Hi-Five देंगे। Hi-Five मिलते ही जोड़ियां अगले एलिमिनेशन से सुरक्षित बच जाएंगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगे आने वाले एपिसोड में प्रिंस नरुला-युविका चौधरी, फैसल खान-मुस्कान कटारिया, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, विंदू दारा सिंह-डीना उमारोवा, विवेक सुगाह-बबीता फोगाट अपने डांस से जज को इम्प्रेस कर देंगे, जिस वजह से ये सभी कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन से सुरक्षित बच जाएंगे। 

जानकारी के अनुसार, इस सीजन में स्टेज से लेकर ड्रेस तक में काफी खर्चा किया जा रहा है। सभी जोड़ियां भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इनमें फैंस को शांतनु माहेश्वरी, फैसल खान, प्रिंस नरुला, अली गोनी और कीथ सिकेरा ज्यादा पावरफुल कंटेस्टेंट लग रहे हैं। 

इस शो के विनर को ट्रॉफी और 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। पिछले सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया विनर बने थे। 

Also Read:

सालों से गायब थी 'दिल मिल गए' सीरियल की ये एक्ट्रेस, फेसबुक पर लिखा- मुझे मारना चाहती है...

फिल्मों से दूर रहने के बावजूद अक्षय कुमार को फिल्म साइन करने से पहले ट्विंकल खन्ना कहती हैं ये बड़ी बात

'दबंग 3' में 'मुन्ना बदनाम' हुआ गाने पर सलमान खान के साथ कदम थिरकाएंगे डायरेक्टर प्रभुदेवा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement