Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'नागिन' एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस किया दर्ज

'नागिन' एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस किया दर्ज

'नागिन' फेम आरजू गोवित्रिकर ने अपने बिजनेसमैन पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 07, 2019 7:24 IST
Arzoo Govitrikar, Siddharth Sabharwal
Image Source : INSTAGRAM Arzoo Govitrikar, Siddharth Sabharwal

'नागिन' फेम आरजू गोवित्रिकर ने अपने बिजनेसमैन पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। आरजू एक्टर-मॉडल अदिती गोवित्रिकर की बहन हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरजू ने मंगलवार को अपने पति सिद्धार्थ सबरवाल के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने कहा- ''हमने आरजू गोवित्रिकर के पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कर लिया है।'' उन्होंने यह भी बताया कि आरजू ने आरोप लगाया है कि उनके पति सालों से उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर कर रहे थे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें उनके पति उनपर अत्याचार करते दिख रहे हैं।

शिकायत में आरजू ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि एक बार उनके पति शराब के नशे में उन्हें बाथरूम ले गए और उन्हें कई थप्पड़ मारे।

इतना ही नहीं, आरजू के मुताबिक सिद्धार्थ ने उनके परिवारवालों को जान से मारने की धमकी भी दी है।

आरजू बागबान फिल्म में भी नज़र आई थीं। उन्होंने सिद्धार्थ से 2010 में शादी की थी।

(इनपुट-पीटीआई)

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने 'द स्काई इज पिंक' की टीम के साथ शेयर की Beach Selfie

फरहान अख्तर ने किया कंफर्म, इस महीने कर सकते हैं शिबानी दांडेकर से शादी

आज रिलीज होगा 'कलंक' का पहला लुक, सामने आया फिल्म का पहला स्टिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement