Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टिकटॉक की रेटिंग गिरने पर 'शक्तिमान' ने जताई खुशी, कहा- ये फालतू है, यूथ को बिगड़ने से बचाइये

टिकटॉक की रेटिंग गिरने पर 'शक्तिमान' ने जताई खुशी, कहा- ये फालतू है, यूथ को बिगड़ने से बचाइये

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर टिकटॉक को बैन करने की मांग उठ रही हैं। कई लोग इस एप्लिकेशन के खिलाफ हैं तो कुछ सपोर्ट भी कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 23, 2020 13:45 IST
mukesh khanna
Image Source : INSTAGRAM: @IAMMUKESHKHANNA मुकेश खन्ना ने टिकटॉक को लेकर शेयर किया वीडियो

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी एक जंग छि़ड़ी हुई है, जो टिकटॉक को बैन करने को लेकर है। अब इस पर 'भारत के पहले सुपरहीरो' कहे जाने वाले शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना का बयान सामने आया है।

सोशल मीडिया पर टिकटॉक को बैन करने की मांग उठने से मुकेश खन्ना काफी खुश हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, 'दोस्तों, टिकटॉक बनाने के सिवा इस दुनिया में और भी कई काम हैं। कोरोना वायरस के इफेक्ट और बुरी खबरों के बीच एक खुशखबरी आई है कि चाइनीज वायरस टिकटॉक हमसे दूर चला गया है। उसकी रेटिंग 4.5 से 1.3 हो गई है।'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरी और टिकटॉक ना चाहने वाले बाकी लोगों की सलाह पर आप धीरे-धीरे इसका बहिष्कार कर रहे हैं। मैं तो यही कहना चाहता हूं कि आप लोग चाइनीज प्रोडक्ट्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम इसका ही रखिए। इसे दूर करिए और यूथ को बिगड़ने से बचाइये।'

एक्टर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'टिक टोक टिक टोक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर मोहल्ले सड़क चौराहे पर चंद पलों की फ़ेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टोक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है। कोरोना चायनीज़ वाइरस है ये सब जान चुके हैं। पर टिक टोक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना ज़रूरी है। टिक टोक फ़ालतू लोगों का काम है। और ये उन्हें और भी फ़ालतू बनाता चला जा रहा है। अश्लीलता, बेहुदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है आज के युवाओं में इन बेक़ाबू बने विडीओज़ के माध्यम से। इसका बंद होना ज़रूरी है।ख़ुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।मैं इस मुहिम के साथ हूँ।'

बता दें कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर टिकटॉक को बैन करने की मांग उठ रही हैं। कई लोग इस एप्लिकेशन के खिलाफ हैं तो कुछ सपोर्ट भी कर रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement