टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह कुछ दिनों पहले ही शादी के बंधन में बंधी है। मोना की शादी में खास मेहमान ही शामिल हुए थे। उनकी शादी और बाकि रस्मों की फोटो दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली मोना सिंह ने शादी के बाद पति के साथ पहली फोटो शेयर की है।
मोना सिंह ने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं पति श्याम के साथ सेल्फी शेयर करके दी है। मोना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हमारी तरफ से आपको नए साल की शुभकामनाएं।'
कुछ दिनों पहले मोना ने शादी की एक फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- प्यार हंसी और खुशी।
आपको बता दें मोना सिंह अपने बॉयफ्रेंड के साथ 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थी। मोना सिंह के पति का नाम श्याम है वह इनवेस्टमेंट बैंकर है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोना सिंह आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर और करीना कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2020 में ही रिलीज होगी।