Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. मीका सिंह ने रियलिटी शो में सिंगर भूमि त्रिवेदी को किया प्रपोज, कई बार पूछा-"मुझसे शादी करोगी"

मीका सिंह ने रियलिटी शो में सिंगर भूमि त्रिवेदी को किया प्रपोज, कई बार पूछा-"मुझसे शादी करोगी"

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 10, 2021 16:58 IST
mika singh and bhumi trivedi
Image Source : IANS मीका सिंह और भूमि त्रिवेदी 

म्यूजिक रिएलिटी शो "इंडियन प्रो म्यूजिक लीग"के आगामी एपिसोड में पंजाब लायंस के त्रयी मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली जग्गा ने साजिद-वाजिद के लोकप्रिय गाने "मुझसे शादी करोगे" पर परफॉर्म किया। इस दौरान मीका भूमि के पास जाकर उन्हें स्टेज पर लेकर आए, जिससे सभी हैरान हो गए। 

शादी की 10वीं सालगिरह पर डेनियल वेबर ने सनी लियोनी को दिया बेशकीमती तोहफा, सनी ने शेयर किया वीडियो

हद तो तब हो गई जब गाने के दौरान ही उन्होंने भूमि से पूछ डाला कि मुझसे शादी करोगी? इसके बाद शो के मेजबान करण वाही ने भूमि और मीका को एक साथ डांस करने को कहा और तभी मीका अपने घुटने पर बैठकर उनसे यह सवाल दोबारा पूछा। मीका ने इसके बाद कहा, भूमि अब तो बता दो, मुझसे शादी करोगी? सब लोग भूमि से जुड़े हैं, मैंने सोचा मैं भी भूमि से जुड़ जाऊं। आप लोगों भूमि सिंह के बारे में क्या सोचना है?

Talaash Ek Sitaare Ki: सलमान से दोस्ती के बाद कैसे चमका मोहनीश बहल की किस्मत का सितारा, फिर क्यों किया बॉलीवुड से किनारा?

भूमि ने इसके जवाब में कहा,"आप लोग क्या सोचते हैं मीका त्रिवेदी के बारे में? लेकिन सच बताइएगा, मैं आपके लिए एक दुल्हन ढूंढ़ने आई हूं। मैं उनके साथ नाइंसाफी नहीं कर सकती." बता दें कि शनिवार शाम को जी टीवी पर इस एपिसोड को प्रसारित किया जाएगा।

Vakeel Saab Box Office Collection: 'वकील साब' के पवन कल्याण ने की शानदार वापसी, फिल्म को मिली 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग 

(इनपुट: आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement