Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कोविड से जूझ रहे मनु पंजाबी ने अर्शी, रुबीना के हेल्थ टिप्स को किया याद

कोविड से जूझ रहे मनु पंजाबी ने अर्शी, रुबीना के हेल्थ टिप्स को किया याद

'बिग बॉस' में भाग लेने के अलावा, मनु ने 'ए डेट टू रिमेम्बर' नामक एक रियलिटी शो की मेजबानी की है और 'मिस मसाला डोसा' नामक बॉलीवुड फिल्म में भी अभिनय किया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 25, 2021 21:23 IST
manu punjabi
Image Source : MANU PUNJABI कोविड से जूझ रहे हैं मनु पंजाबी ने

मुंबई: कोविड से जूझ रहे अभिनेता मनु पंजाबी का कहना है कि वह मदद और सलाह के लिए अपने उद्योग के दोस्तों अर्शी खान और रुबीना दिलाइक से संपर्क किया था। उन्होंने कहा, '' मैं अब बहुत बेहतर हूं। जब मैं वायरस से जूझ रहा था, मेरे डॉक्टरों के अलावा, अर्शी और रुबीना ने मुझे स्वास्थ्य युक्तियों के साथ मार्गदर्शन किया। वे भी हाल ही में वायरस से उबरे हैं। जीवन में ऐसे खूबसूरत दोस्त होना एक आशीर्वाद है।''

फैंस कर रहे थे सोनू सूद के पोस्टर का अभिषेक, अभिनेता ने की ये रिक्वेस्ट

मनु इस दौरान अपने परिवार को मिस कर रहे थे। उन्होंने कहा, '' मेरी बहन जोधपुर में रहती है। मैंने उसे अपने स्वास्थ्य के बारे में सूचित नहीं किया, लेकिन उसे मेरी आवाज से एक विचार आया। मुझे अपनी दिवंगत माँ की भी याद आ रही थी । मैंने खुद सब कुछ किया, जो वास्तव में कठिन था। मैं अब लगभग ठीक हो गया हूं, लेकिन मुझे अपनी ऊर्जा याद आ रही है। मुझे उम्मीद है कि मैं इसे जल्द ही वापस पा लूंगा।''

 'बैजू बावरा' के लिए क्या दीपिका पादुकोण को कास्ट करेंगे संजय लीला भंसाली? जानें वजह 

'बिग बॉस' में भाग लेने के अलावा, मनु ने 'ए डेट टू रिमेम्बर' नामक एक रियलिटी शो की मेजबानी की है और 'मिस मसाला डोसा' नामक बॉलीवुड फिल्म में भी अभिनय किया है।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement