Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अमिताभ बच्चन से मिलने केबीसी के सेट पर पहुंचे मनीष पॉल, लेकिन नहीं मिल सके गले

अमिताभ बच्चन से मिलने केबीसी के सेट पर पहुंचे मनीष पॉल, लेकिन नहीं मिल सके गले

बिग बी से मिलकर मनीष बेहद उत्साहित हुए, मनीष अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा मानते हैं और उन्हें देखकर ही बड़े हुए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 21, 2020 18:31 IST
manish paul, amitabh bachchan
Image Source : MANISH PAUL अमिताभ बच्चन से मिलने केबीसी के सेट पर पहुंचे मनीष पॉल

हाल ही में एक शूट के दौरान मनीष को यह पता चला क‍ि अमिताभ भी वहीं नजदीक में केबीसी की शूट‍िंग कर रहे हैं तो मनीष उनसे मिलने के लिए उनके सेट पर पहुंच गए। मनीष अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में वे अपने पसंदीदा स्टार से मिलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। बिग बी से मिलकर मनीष बेहद उत्साहित हुए, मनीष अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा मानते हैं और उन्हें देखकर ही बड़े हुए हैं।

मनीष कहते है 'अमित सर से मिलना हर बार एक बहुत खुशनुमा एहसास होता है, उनके जैसे लेजेंड के सामने एक जादुई रुतबा होता है तो जब भी मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है तो मैं उसे कभी मिस नही करता। लॉकडाउन में मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिला तो इसल‍िए जब मुझे पता चला क‍ि वे यहीं मेरे शो के पास में केबीसी की शूट‍िंग कर रहे हैं, मैंने उस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और ब्रेक में उनसे मिलने दौड़ पड़ा।''

जानिए कब रिलीज होगी एस एस राजामौली की बड़ी फिल्म 'आर आर आर'

इस मुलाकात के बावजूद मनीष की यह मुलाकात अधूरी सी रही वे अमिताभ से मिले लेक‍िन सोशल डिस्टेंस‍िंग की वजह से उनके पैर नहीं छू पाए ना ही गले लग सके। मनीष ने कहा- ''महामारी के कारण हम सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। खासकर अमित सर की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए, मैं उन्हें गले लगाना या पैर छू नहीं पाया जिसका मुझे अफसोस है। खैर, उनसे बस मिलकर ही बेहद अच्छा लगता है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement